राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

2014 से पहले लगे कंप्यूटर शिक्षकों ने बोनस अंक देने की उठाई मांग - कंप्यूटर शिक्षकों ने बोनस अंक देने की उठाई मांग

कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया के बीच पूर्व में सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में काम कर चुके कंप्यूटर शिक्षकों ने बोनस अंक देने की मांग उठाई है. इसको लेकर गुरुवार को ऑल राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

Computer Instructor Recruitment ,  Rajasthan News , jaipur news , computer teacher
कंप्यूटर शिक्षकों ने बोनस अंक देने की उठाई मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 21, 2021, 3:31 PM IST

जयपुर. गुरुवार को पूर्व में सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में अपनी सेवाएं दे चुके कंप्यूटर शिक्षकों को बोनस अंक देने की मांग को लेकर ऑल राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है.

कंप्यूटर शिक्षकों ने बोनस अंक देने की उठाई मांग

सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षा को गति देने के लिए सरकार ने कंप्यूटर अनुदेशक के 10,453 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बीच ऑल राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक संघ की ओर से गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है. इसमें बताया गया है कि सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में आईसीटी योजना के तहत कंप्यूटर अनुदेशक कार्यरत थे. जिन्हें 2014 में हटा दिया गया था. सरकार ने कंप्यूटर अनुदेशक के 10,453 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया के बीच पुराने कंप्यूटर अनुदेशकों ने बोनस अंक देने और उन्हें इस भर्ती में समायोजित करने की मांग उठाई है.

पढ़ें.स्कूल की छात्रा ने स्पीच में कहा-5 कमरों की आवश्यकता है...विधायक मेवाराम जैन ने अपने भाषण में कर दी हाथों-हाथ घोषणा

इनका कहना है कि इस तरह के प्रदेश में करीब 4500 कंप्यूटर अनुदेशक हैं. चुनाव से पहले कांग्रेस ने सत्ता में आने पर उन्हें कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में समायोजित करने का वादा भी किया था. इन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का भी हवाला अपने पत्र में दिया है. कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में बोनस अंक देकर समायोजित करने की मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details