जयपुर.राजधानी के सचिवालय में संविदा पर काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भूलकर विरोध-प्रदर्शन किया. इन ऑपरेटर्स का आरोप है कि 212 कंप्यूटर ऑपरेटर्स को 3 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है, साथ ही ऑपरेटर्स को नौकरी से हटा दिया गया है.
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे की बीच नियमित रूप से काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर्स वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं. आक्रोशित ऑपरेटर्स ने सचिवालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने बताया कि सचिवालय में विभिन्न विभागों में 212 कंप्यूटर ऑपरेटर्स को ठेकेदार ने 3 महीने से भुगतान नहीं किया है. इतना ही नहीं 31 मार्च के बाद टेंडर समाप्त होने की बात कहकर उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है.
यह भी पढ़ें.जयपुर : टैक्स माफी को लेकर बस ट्रांसपोटरों का परिवहन मुख्यालय पर प्रदर्शन