जयपुर. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत प्रदेश भर में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर्स को सरकार ने हटाने की तैयारी कर ली है. जिसके बाद प्रदेश भर में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत कार्य कर रहे हैं 4000 लोग 29 फरवरी से बेरोजगार हो जाएंगे. जिसके बाद सोमवार को इन कंप्यूटर ऑपरेटर ने 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सीएम अशोक गहलोत को सौंपा.
निशुल्क दवा योजना में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर पर संकट, सरकार ने दिए हटाने के निर्देश
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत प्रदेश भर में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर्स को सरकार ने हटाने की तैयारी कर ली है. जिसके बाद 4000 लोग 29 फरवरी से बेरोजगार हो जाएंगे. हालांकि इन कंप्यूटर ऑपरेटर ने सोमवार को सीएम अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें-सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया करनूं गांव का दौरा, पीड़ित दलितों से की मुलाकात
कंप्यूटर ऑपरेटर का कहना है कि सरकार ने 29 फरवरी से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत जितने भी कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदेश भर में कार्य कर रहे हैं उनको हटाने की तैयारी कर ली है. अगर कंप्यूटर ऑपरेटर का रोजगार छिन जाता है तो उनके परिवार पर आर्थिक संकट भी आ जाएगा. ऐसे में इन कंप्यूटर ऑपरेटर का कहना है कि सरकार ने मामले में हस्तक्षेप नहीं किया तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा.