जयपुर. मुख्यमंत्री निशुल्क जांच और दवा योजना में कार्य कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मंगलवार को 22 गोदाम पर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. साथ ही इन ऑपरेटर का कहना है कि जब तक सरकार से वार्ता नहीं होगी तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.
जानकारी के अनुसार अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निशुल्क जांच और दवा योजना में कार्य कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर ने मंगलवार को 22 गोदाम पर धरना दिया. साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर का कहना है कि, पिछले 8 वर्ष से योजना के तहत प्रदेशभर में 4000 से अधिक कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य कर रहे हैं, लेकिन 29 फरवरी से इन सभी कंप्यूटर ऑपरेटर को सरकार ने हटा दिया है. तो ऐसे में इन लोगों पर अब रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है.