राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना से जुड़े कंप्यूटर ऑपरेटर अनिश्चितकालीन धरने पर

जयपुर में 22 गोदाम पर मुख्यमंत्री निशुल्क जांच और दवा योजना में कार्य कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. साथ ही कहा कि जब तक सरकार वार्ता के लिए नहीं बुलाती तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.

jaipur news , कंप्यूटर ऑपरेटरों का धरना, rajasthan news, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, जयपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर, जयपुर में निशुल्क दवा योजना
कंप्यूटर ऑपरेटरों का धरना

By

Published : Mar 3, 2020, 7:40 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री निशुल्क जांच और दवा योजना में कार्य कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मंगलवार को 22 गोदाम पर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. साथ ही इन ऑपरेटर का कहना है कि जब तक सरकार से वार्ता नहीं होगी तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.

कंप्यूटर ऑपरेटरों का धरना

जानकारी के अनुसार अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निशुल्क जांच और दवा योजना में कार्य कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर ने मंगलवार को 22 गोदाम पर धरना दिया. साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर का कहना है कि, पिछले 8 वर्ष से योजना के तहत प्रदेशभर में 4000 से अधिक कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य कर रहे हैं, लेकिन 29 फरवरी से इन सभी कंप्यूटर ऑपरेटर को सरकार ने हटा दिया है. तो ऐसे में इन लोगों पर अब रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है.

पढ़ेंःगैस सिलेंडर हादसा: पूनिया ने सरकार से की पीड़ितों को सहायता पहुंचाने की मांग

मंगलवार को विधानसभा के दौरान इन कंप्यूटर ऑपरेटर ने 22 गोदाम पर धरना दिया हालांकि वार्ता के लिए एक दल सचिवालय गया. लेकिन चिकित्सा मंत्री से इन कंप्यूटर ऑपरेटर की वार्ता नहीं हो पाई. इनका कहना है कि जब तक सरकार वार्ता के लिए नहीं बुलाती तब तक 22 गोदाम पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. साथ ही कहा कि वे चिकित्सा मंत्री से नहीं सीएम अशोक गहलोत से वार्ता करेंगे और तब तक यह धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details