जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन हैं. वहीं सचिवालय में संविदा पर काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर्स को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में वेतन नहीं मिलने से नाराज ऑपरेटरों ने शुक्रवार को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि बाद में समझाइश के बाद सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर्स ने प्रदर्शन खत्म कर दिया.
सचिवालय में विभिन्न विभागों में कार्यरत 212 कंप्यूटर ऑपरेटरों को ठेकेदार की ओर से 3 महीने से भुगतान नहीं किया गया है. इसके साथ ही 31 मई को ठेकेदार का टेंडर समाप्त होने की बात भी अब सामने आ रही है. इसको लेकर अब सचिवालय कंप्यूटर ऑपरेटरों ने वेतन दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.