राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special : कोरोना काल में चढ़ा कंप्यूटर-लैपटॉप का बाजार, महामारी में चमका कारोबार - जयपुर में लैपटॉप की बिक्री

कोविड काल ने ज्यादातर लोगों को 'आईटी फ्रेंडली' बना दिया. ज्यादातर कंपनियां भी कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करा रही हैं तो स्कूल-कॉलेज भी ऑनलाइन क्लासेज ही चला रहे हैं. दफ्तरों के कार्यक्रम में भी लोग वर्चुअली शामिल हो रहे हैं. ऐसे में आईटी उत्पादों जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप की बिक्री में तेजी से उछाल आया है. अनलॉक के बाद इसके कारोबार में तेजी से इजाफा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Computer demand increased during the Corona era
कोरोना काल में बढ़ी कंप्यूटर की डिमांड

By

Published : Dec 6, 2020, 10:30 PM IST

जयपुर.कोरोना महामारी के दौर में मानो सारी दुनिया थम सी गई थी. सिर्फ सोशल मीडिया पर ही लोग एक्टिव थे. अनलॉक के बाद भी ज्यादातर कंपनियों में कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. स्कूल-कॉलेजों में भी ऑनलाइन क्लासेज ही चल रहीं हैं. ऐसे में जिनके पास नहीं था उन्हें भी पैसों की व्यवस्था कर लैपटॉप, कंप्यूटर खरीदने पड़ रहे हैं. ज्यादार सुविधाएं भी ऑनलाइन होने के कारण लोग अब घर पर लैपटॉप से ही काम कर ले रहे हैं. इससे लैपटॉप और कंप्यूटर की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

कोरोना काल में बढ़ी कंप्यूटर की डिमांड

कोविड-19 का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ रहा है. कोरोना के कारण लंबे समय से स्कूल और कॉलेज भी बंद हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए स्कूल-कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेज के जरिए ही पढ़ाई कराई जा रही है. वहीं, दूसरी ओर कर्मचारी भी वर्क फ्रॉम कर रहे हैं जिसका जिसका सीधा असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. पर्सनल कंप्यूटर की मार्केट में तो मानो बूम आ गया है. ऐसे में इस कारोबार से जुड़े व्यापारियोें के कारोबार को तो मानो पंख लग गए हैं.

इतना ही नहीं कंप्यूटर और लैपटॉप एक्सेसरीज की सेल में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है. एक साथ मांग होने के चलते अब बाजार में इनकी कमी भी देखने को मिल रही है. इसके अलावा कंपनियों में work from home का एक नया कल्चर शुरू हुआ है जिसके कारण भी लैपटॉप, कंप्यूटर और इनसे जुड़ी एक्सेसरीज की बिक्री में इजाफा लगातार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:Special: मीट खाने के शौकीन इन बातों का रखें ध्यान...नहीं तो बिगड़ सकती है सेहत

लैपटॉप और कंप्यूटर की बिक्री में आई तेजी पर कारोबारी विवेक चोखर का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत के साथ ही लैपटॉप और कंप्यूटर की बिक्री में एकाएक इजाफा देखने को मिला है. अभिभावक बच्चों की पढ़ाई के लिए अब लैपटॉप और कंप्यूटर और इनसे जुड़ी एक्सेसरीज जैसे वेबकैम और हेडफोंस भी खरीद कर रहे हैं. उनका कहना है कि जयपुर का जयंती बाजार सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक बाजार है. इस समय लैपटॉप और कंप्यूटर की बिक्री अपने चरम पर है. हालात यह हैं कि अब बाजार में इनकी कमी भी होने लगी है.

कंप्यूटर, लैपटॉप की बिक्री बढ़ी

स्कूलों ने की थी पहल...

कोविड-19 महामारी के चलते पिछले कुछ समय से बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में आगामी कुछ समय के लिए स्कूल और कॉलेज सरकार की ओर से बंद कर दिए गए हैं. जिसके चलते विद्यार्थियों को अब ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाया जा रहा है. ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत होने से लैपटॉप और कंप्यूटर और इनसे जुड़ी ऐसे एक्सेसरीज की सेल में लगातार वृद्धि हो रही है.

यह भी पढ़ें:जयपुर : No Mask No Entry की हकीकत...जयपुर के दूदू में सरकारी दफ्तरों का Reality check

जयंती बाजार के लैपटॉप कारोबारी धमेंद्र का कहना है कि इस समय पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, वेबकैम और हैड फोन की एक साथ इतनी बिक्री पहले कभी देखने को नहीं मिली. किताबों के साथ-साथ लैपटॉप कंप्यूटर वेबकैम जैसी इलेक्ट्रॉनिक चीजें भी पढ़ाई का हिस्सा बन गईं हैं. इसके अलावा बाजार में इस समय 30 से 40000 तक कीमत के लैपटॉप और कंप्यूटर की बिक्री सबसे अधिक देखने को मिल रही है.

कंप्यूटर एक्सेसरीज से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि भारत और चाइना के बीच चले विवाद के चलते भी बाजार पर असर देखने को मिला था. क्योंकि अधिकतर कंप्यूटर एक्सेसरीज चाइना से भारत आया करती थी, लेकिन अब दुकानों में स्वदेशी माल बेचा जा रहा है. थोड़ा महंगा पड़ता है, लेकिन चाइना के आइटम्स के मुकाबले ज्यादा चलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details