जयपुर.कोरोना महामारी के दौर में मानो सारी दुनिया थम सी गई थी. सिर्फ सोशल मीडिया पर ही लोग एक्टिव थे. अनलॉक के बाद भी ज्यादातर कंपनियों में कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. स्कूल-कॉलेजों में भी ऑनलाइन क्लासेज ही चल रहीं हैं. ऐसे में जिनके पास नहीं था उन्हें भी पैसों की व्यवस्था कर लैपटॉप, कंप्यूटर खरीदने पड़ रहे हैं. ज्यादार सुविधाएं भी ऑनलाइन होने के कारण लोग अब घर पर लैपटॉप से ही काम कर ले रहे हैं. इससे लैपटॉप और कंप्यूटर की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
कोविड-19 का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ रहा है. कोरोना के कारण लंबे समय से स्कूल और कॉलेज भी बंद हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए स्कूल-कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेज के जरिए ही पढ़ाई कराई जा रही है. वहीं, दूसरी ओर कर्मचारी भी वर्क फ्रॉम कर रहे हैं जिसका जिसका सीधा असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. पर्सनल कंप्यूटर की मार्केट में तो मानो बूम आ गया है. ऐसे में इस कारोबार से जुड़े व्यापारियोें के कारोबार को तो मानो पंख लग गए हैं.
इतना ही नहीं कंप्यूटर और लैपटॉप एक्सेसरीज की सेल में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है. एक साथ मांग होने के चलते अब बाजार में इनकी कमी भी देखने को मिल रही है. इसके अलावा कंपनियों में work from home का एक नया कल्चर शुरू हुआ है जिसके कारण भी लैपटॉप, कंप्यूटर और इनसे जुड़ी एक्सेसरीज की बिक्री में इजाफा लगातार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:Special: मीट खाने के शौकीन इन बातों का रखें ध्यान...नहीं तो बिगड़ सकती है सेहत
लैपटॉप और कंप्यूटर की बिक्री में आई तेजी पर कारोबारी विवेक चोखर का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत के साथ ही लैपटॉप और कंप्यूटर की बिक्री में एकाएक इजाफा देखने को मिला है. अभिभावक बच्चों की पढ़ाई के लिए अब लैपटॉप और कंप्यूटर और इनसे जुड़ी एक्सेसरीज जैसे वेबकैम और हेडफोंस भी खरीद कर रहे हैं. उनका कहना है कि जयपुर का जयंती बाजार सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक बाजार है. इस समय लैपटॉप और कंप्यूटर की बिक्री अपने चरम पर है. हालात यह हैं कि अब बाजार में इनकी कमी भी होने लगी है.