जयपुर. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी लाल व्यास की पुण्यतिथि और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरदेव जोशी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने दोनों कांग्रेस नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने अपनी सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर कहा कि हमने जो वादे जनता से किए थे उन्हें पूरा कर रहे हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरा होना कोई जश्न की बात नहीं है. हम सिर्फ इतना बताना चाह रहे हैं कि हमने जो वादे प्रदेश की जनता से किए हैं उनको पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो वादे जनता से किए गए हैं, उन्हें पूरा करने में समय लगेगा. लेकिन पिछले 1 साल में सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की है उसे हम जनता के बीच लेकर जा रहे हैं.