राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब सोसाइटी की धोखाधड़ी से परेशान लोग ONLINE विभाग के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा सकेंगे - Cooperative Registrar Dr. Neeraj K. Pawan

जयपुर में लोग अब क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की धोखाधड़ी से सम्बन्धित शिकायते ऑनलाइन दर्ज करवा सकते है. वहीं सहकारिता विभाग ने इन शिकायतों के लिए वेब पोर्टल जारी किया है.

jaipur latest news, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना

By

Published : Oct 21, 2019, 8:13 PM IST

जयपुर.प्रदेश में क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की धोखाधड़ी से परेशान लोग अब अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं. सहकारिता विभाग ने इसके लिए बकायदा वेब पोर्टल जारी किया है. जिसमें प्रदेश से जुड़ी सभी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य अनियमितता से जुड़ी शिकायतें दर्ज हो सकेंगी.

शिकायतों के लिए वेब पोर्टल जारी

बता दें कि शासन सचिवालय में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने इस पोर्टल को लांच किया. सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के पवन और विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने कहा की पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज होने के बाद विभाग अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए संबंधित सोसाइटी के खिलाफ कार्रवाई करेगा और पीड़ित लोगों को न्याय दिलवाने का भी प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें- निकाय चुनाव के अलावा सत्ता और संगठन में कोई मतभेद नहीं है: मंत्री आंजना

निष्क्रिय गृह निर्माण सहकारी समितियों का पंजीयन होगा निरस्त

बैठक के दौरान गृह निर्माण सहकारी समितियों को लेकर भी चर्चा हुई और इसमें तय किया गया जो गृह निर्माण सहकारी समितिया निष्क्रिय हैं, उनका पंजीयन निरस्त किया जाए. इसके लिए विभागीय स्तर पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details