राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश के सभी थानों में 1 जुलाई से ऑनलाइन दर्ज हो सकेगा परिवाद, डीजीपी बोले- पुलिस कार्यप्रणाली में आएगी पारदर्शिता - परिवाद दर्ज

प्रदेश में 1 जुलाई से सभी थानों में परिवाद ऑनलाइन दर्ज करने का सर्कुलर जारी कर दिया गया है. ऑनलाइन परिवाद दर्ज करने के फैसले को डीजीपी ने पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए बड़ा कदम बताया है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद परिवादी किसी भी स्थान से सीसीटीएनएस पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.

प्रदेश में 1 जुलाई से CCTNS पर ऑनलाइन दर्ज होगा परिवाद

By

Published : Jun 21, 2019, 7:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 1 जुलाई से सभी थानों में परिवाद ऑनलाइन दर्ज करने का सर्कुलर जारी कर दिया गया है. ऑनलाइन परिवाद दर्ज करने के फैसले को डीजीपी ने महत्वपूर्ण फैसला बताया है. डीजीपी ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए ही यह बड़ा कदम साबित होगा. यह सुविधा शुरू होने के बाद परिवादी किसी भी स्थान से ऑनलाइन अपनी शिकायत सीसीटीएनएस पर दर्ज करवा सकता है. डीजीपी ने कहा कि इसको लेकर पूरी टीम काम कर रही है और भविष्य में इसके अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है.

प्रदेश में 1 जुलाई से CCTNS पर ऑनलाइन दर्ज होगा परिवाद

डीजीपी ने बताया कि ऑनलाइन परिवाद दर्ज होने पर परिवादी को उसके मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए परिवाद नंबर मिलेगा और उस नंबर के आधार पर परिवादी उसके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में पुलिस द्वारा कार्रवाई की वर्तमान जानकारी हासिल कर पाएगा. डीजीपी ने कहा कि ऑनलाइन दर्ज होने वाले परिवादों को देखने के लिए हर थाने में एक टीम सुबह और शाम को सीसीटीएनएस को जांचेगी. इसके बाद दर्ज शिकायत के निस्तारण के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details