जयपुर.श्रीगंगानगर जिले के परिवहन विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसको लेकर परिवहन यूनियन के दो सदस्यों ने परिवहन आयुक्त से मिलकर इसकी शिकायत की है. श्रीगंगानगर जिले में निजी बस संचालक बिना परमिट के बस चला रहें है, जिसकी शिकायत के बाद भी श्रीगंगानगर डीटीओ ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
बिना परमिट की बसों को लेकर शिकायत दरअसल सूरतगढ़-अनूपगढ़ मार्ग पर बिना परमिट अवैध रूप से निजी बसों का संचालन किया जा रहा है. जिसकी शिकायक के बावजूद भी श्रीगंगानगर के परिवहन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसको लेकर यूनियन के दो सदस्यों ने परिवहन आयुक्त रवि जैन से मिलकर इसकी शिकायत की है और साथ ही अवैध बसों के ऑपरेटरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
ये पढ़ेंःऑपरेशन हाईवे : अवैध अफीम की खेती का भंडाफोड़, 73 हजार 642 पौधे जब्त; एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीगंगानगर राजस्थान लोक परिवहन सेवा यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने परिवहन आयुक्त से मिलकर अवैध बसों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है. श्रीगंगानगर डीटीओ और बीकानेर आरटीओ को कई बार 50 अवैध बसों के संचालन की शिकायत कर चुके है. लेकिन परिवहन अधिकारी ने शिकायत सुनने के बजाय परमिट धारी बस संचालकों को परमिट जमा कराने और बसों को खड़ी करने की बात कही.
वहीं परिवहन आयुक्त रवि जैन ने शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनने के बाद बताया कि, यदि अवैध बसों का संचालन हो रहा है तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अगर शिकायत के बाद भी RTO और DTO की ओर से कार्रवाई नहीं करने की बात सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. बसों को संचालन की पुष्टि हो जाती है तो डीटीओ और आरटीओ पर कार्रवाई भी की जाएगी.
ये पढ़ेंःजयपुरः ई-रिक्शा चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद किए चोरी के वाहन
अवैध बसों के संचालन से रोडवेज लोक परिवहन बस सेवा को नुकसान हो रहा है. क्योंकि यह अवैध बस बिना परमिट हनुमानगढ़ श्री गंगानगर बीकानेर तक सरपट दौड़ रही है. स्कूल बस के परमिट में बसे भी अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ रही है. लेकिन बिना परमिट अवैध बसों के संचालन से रोडवेज बसों को खासा नुकसान भी हो रहा है. अवैध बसों की शिकायत दर्ज करवाई हुई है.