राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेयर प्रत्याशी के पति के खिलाफ पार्षदों की खरीद-फरोख्त की शिकायत ACB में दर्ज, कथित ऑडियो टेप भी आए सामने

जयपुर हेरिटेज के एक BJP प्रत्याशी के पति पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा है. कांग्रेस पार्षद दशरथ सिंह ने ACB को हेरिटेज में पार्षदों की खरीद-फरोख्त की शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके तहत उन्होंने कथित खरीद-फरोख्त की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पेश की है.

horse trading in Jaipur heritage, Jaipur news
कांग्रेस पार्षद दशरथ सिंह ने करवाया शिकायत दर्ज

By

Published : Nov 9, 2020, 11:13 AM IST

Updated : Nov 9, 2020, 3:40 PM IST

जयपुर. विधायकों के खरीद-फरोख्त के मामले के बाद अब पार्षदों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. जिसमें जयपुर हेरिटेज भाजपा मेयर प्रत्याशी कुसुम यादव के पति अजय यादव द्वारा धनराशि के बल पर पार्षदों को खरीदने की शिकायत ACB मुख्यालय पहुंची है. जिसको लेकर रविवार देर रात एसीबी में परिवाद भी दर्ज हुआ है.

कांग्रेस पार्षद दशरथ सिंह ने करवाया शिकायत दर्ज

वहीं विधायकों के जैसे ही पार्षदों के मामले में भी ऑडियो बम फटा है, एक और ऑडियो रिकॉर्डिंग एसीबी में पेश की गई है. ये शिकायत वार्ड 42 के कांग्रेस पार्षद दशरथ सिंह ने की है. जिन्होंने सबूत के तौर पर पेन ड्राइव में रिकॉर्डिंग एसीबी को सौंपी है. जिसके चलते एसीबी ने परिवाद लिया और मामले की जांच में जुट गई है. पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद ACB डीजी भगवान लाल सोनी ने इस संबंध में पुष्टि की है और वो खुद इस मामले में मोनिटरिंग करेंगे.

कथित खरीद-फरोख्त का ऑडियो

यह भी पढ़ें.महापौर चुनाव में हेरिटेज तो जीतेंगे ही, ग्रेटर में भी धमाका हो सकता है : खाचरियावास

ईटीवी भारत इन ऑडियो टेप की पुष्टि नहीं करता है. सिर्फ पार्षद दशरथ सिंह की ओर से एसीबी में दी गई शिकायत के आधार पर हम इसका प्रसारण कर रहें हैं.

Last Updated : Nov 9, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details