राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में पानीपत फिल्म के विरोध में परिवाद पेश, 16 दिंसबर को होगी सुनवाई - jaipur latest news

देश भर में पानीपत फिल्म को लेकर हो रहे विरोध के चलते अब जयपुर में भी मामला दर्ज कराया गया है. जिसके अन्तर्गत परिवादी ने कहा कि सूरजमल को फिल्म में लालची छवि का दिखाया गया. इस मामले पर अदालत 16 दिसंबर को सुनवाई करेगी.

Session court, पानीपत फिल्म, jaipur latest news
पानीपत फिल्म के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज

By

Published : Dec 13, 2019, 9:27 PM IST

जयपुर.अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-16 अदालत में पानीपत फिल्म में राजा सूरजमल के चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए परिवाद पेश किया गया है. जिस पर अदालत 16 दिसंबर को सुनवाई करेगी.

परिवादी दलेसिंह की ओर से पेश परिवाद में कहा गया कि फिल्म में जो दृश्य दिखाए गए हैं, उनमें राजा सूरजमल को लालची छवि का दिखाया गया है. इसके अलावा मराठाओं की ओर से उन्हें भरतपुर में शरण देना भी बताया गया है.

पढ़ें- चित्तौडगढ़: फिल्म पानीपत को लेकर लोगों ने फाड़े फिल्म के पोस्टर, कहा- ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर किया पेश

जबकि ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार सूरजमल उदार व्यक्तित्व वाले थे और किसी भी युद्ध में पराजित नहीं हुए थे. परिवाद में गुहार की गई है कि फिल्म निदेशक आशुतोष गोवारिकर, निर्माता सुनिता गोवारिकर और शेलतकर सहित लेखक अशोक चक्रधर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details