जयपुर.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को गलत संदर्भ में पेश करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस आईटी सेल भाजपा राष्ट्रीय सोशल मीडिया इंचार्ज पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस आईटी सेल के प्रतिनिधि इस मामले की शिकायत करने साइबर थाने पहुंचे. कांग्रेस आईटी सेल की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है कि बीजेपी की नेशनल सोशल मीडिया इंचार्ज प्रीती गांधी ने राहुल गांधी के बयान वाला एक ट्वीट पोस्ट किया है. उसमें राहुल गांधी नीरव मोदी को लेकर भाषण दे रहे हैं. लेकिन बीजेपी के लोग राहुल गांधी के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश रहे हैं.
इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आईटी सेल प्रदेश संयोजक विभा माथुर ने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा की सोशल मीडिया सेल की राष्ट्रीय प्रभारी प्रीति गांधी द्वारा राहुल गांधी का वीडियो एडिट कर उसे भ्रामक बनाते हुए अपने वेरीफाइड टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट किया. जिसके विरुद्ध एफआईआर के लिए शिकायत दर्ज करवाई गई है. उन्होंने बताया कि इस एडिट किए गए वीडियो की जांच निष्पक्ष फैक्ट चैकिंग वेबसाइट द्वारा भी करवाई गई है. जिसमें इस वीडियो को फर्जी पाया गया है.
ये पढें: साइकिल पर सियासतः डोटासरा ने कहा- इन्होंने साइकिल का कलर चेंज किया तो जनता ने सरकार ही चेंज कर दी