राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने बीजेपी की राष्ट्रीय सोशल मीडिया इंचार्ज के खिलाफ साइबर थाने में दी शिकायत, राहुल गांधी के भाषण को तोड़मरोड़ कर ट्वीट करने का लगाया आरोप - जयपुर न्यूज

कांग्रेस के प्रदेश आईटी सेल के प्रतिनिधियों ने भाजपा के राष्ट्रीय सोशल मीडिया इंचार्ज के खिलाफ जयपुर साइबर थाने में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण को तोड़मरोड़ कर ट्वीट करने के मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में बताया है कि राहुल गांधी के भाषण को गलत तरीके से पेशकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.

complaint filed on priti gandhi in jaipur jaipur news जयपुर न्यूज प्रीति गांधी के खिलाफ जयपुर में शिकायत दर्ज

By

Published : Oct 18, 2019, 10:19 AM IST

जयपुर.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को गलत संदर्भ में पेश करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस आईटी सेल भाजपा राष्ट्रीय सोशल मीडिया इंचार्ज पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस आईटी सेल के प्रतिनिधि इस मामले की शिकायत करने साइबर थाने पहुंचे. कांग्रेस आईटी सेल की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है कि बीजेपी की नेशनल सोशल मीडिया इंचार्ज प्रीती गांधी ने राहुल गांधी के बयान वाला एक ट्वीट पोस्ट किया है. उसमें राहुल गांधी नीरव मोदी को लेकर भाषण दे रहे हैं. लेकिन बीजेपी के लोग राहुल गांधी के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश रहे हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय सोशल मीडिया इंचार्ज के खिलाफ दी शिकायत

इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आईटी सेल प्रदेश संयोजक विभा माथुर ने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा की सोशल मीडिया सेल की राष्ट्रीय प्रभारी प्रीति गांधी द्वारा राहुल गांधी का वीडियो एडिट कर उसे भ्रामक बनाते हुए अपने वेरीफाइड टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट किया. जिसके विरुद्ध एफआईआर के लिए शिकायत दर्ज करवाई गई है. उन्होंने बताया कि इस एडिट किए गए वीडियो की जांच निष्पक्ष फैक्ट चैकिंग वेबसाइट द्वारा भी करवाई गई है. जिसमें इस वीडियो को फर्जी पाया गया है.

ये पढें: साइकिल पर सियासतः डोटासरा ने कहा- इन्होंने साइकिल का कलर चेंज किया तो जनता ने सरकार ही चेंज कर दी

विभा माथुर ने कहा कि प्रीति गांधी द्वारा किया गया यह कृत्य गंभीर प्रवृत्ति का है. प्रीति गांधी के ट्वीट किए मिथ्या आरोप और एडिट किए गए वीडियो से राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने और जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है. जिस पर शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए.

ये पढें: सीएम और डिप्टी सीएम शुक्रवार को आएंगे झुंझुनू, पुण्यतिथि में होंगे शामिल

बता दें कि जिस वीडियो को आधार बनाकर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, उसमें राहुल गांधी के लंदन चले जाने का जिक्र है. दरअसल, सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में प्रचार के लिए पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने मोर्चा संभाल लिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो को भाजपा के राष्ट्रीय सोशल मीडिया इंचार्ज ने उस वीडियो को अपने ट्विटर पर ट्वीट किया है. जिसके खिलाफ कांग्रेस के राजस्थान आईटी सेल के ओर से जयपुर साइवर थाने में वीडियो को तोड़मरोड़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर शिकायत दर्ज करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details