जयपुर.एसीबी मामलों की विशेष अदालत में चर्चित एकल पट्टा प्रकरण (ACB court hearing in single lease deed case) की चल रही सुनवाई के बीच परिवादी रामशरण सिंह ने यूटर्न ने लिया है. परिवादी ने अदालत में एक अन्य अधिवक्ता के जरिए प्रार्थना पेश कर अपने अधिवक्ता संदेश खंडेलवाल को दिया वकालतनामा वापस लेने की बात कही है.
प्रार्थना पत्र में कहा गया कि अधिवक्ता संदेश खंडेलवाल इस प्रकरण से जुडे़ मामले में पैरवी नहीं करेंगे. वहीं परिवादी ने कहा कि वह 93 वर्ष का हो चुका है और प्रकरण में काफी जांच पड़ताल की जा चुकी है. ऐसे में अब वह मुकदमें में आगे कार्रवाई नहीं चाहता है. वहीं प्रार्थना पत्र का विरोध करते हुए अधिवक्ता संदेश खंडेलवाल ने कहा कि नया वकील करने से पहले उनसे एनओसी नहीं ली गई है.
पढ़ें:Single Lease Deed Case: क्यों ना एकल पट्टा प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए-HC
वहीं प्रार्थना पत्र भी परिवादी के पुत्र के जरिए पेश हुआ है. इसके अलावा परिवादी ने पूर्व में उन्हें प्रकरण की निस्तारण तक पैरवी करने के लिए अधिकृत किया था और अभी तक परिवादी की ओर से उन्हें प्रकरण को लेकर कोई निर्देश नहीं मिले हैं. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने परिवादी को वीसी के जरिए 19 सितंबर को पेश होने के आदेश दिए हैं.