राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना से बड़ी राहत : बीते वर्ष के मुकाबले इस साल अगस्त-सितंबर महीने में कम हुए कोरोना के मामले - jaipur corona case

वैश्विक महामारी कोविड-19 का दंश झेल चुके राजस्थान ने अब राहत की सांस ली है. समय के साथ कोविड-19 संक्रमण के घाव भी कम हुए और जनजीवन भी सामान्य रूप से पटरी लौट रहा है. हालांकि 1 साल पहले तक जो हालात थे, वह आज भी प्रदेशवासियों के जेहन में ताजा हैं.

राजस्थान कोरोना संक्रमण
राजस्थान कोरोना संक्रमण

By

Published : Sep 19, 2021, 5:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बीते वर्ष जहां अगस्त और सितंबर माह में कोविड-19 संक्रमण के मामले चरम पर थे, तो वहीं इस वर्ष अगस्त और सितंबर माह में बड़ी राहत देखने को मिल रही है. बीते वर्ष अगस्त और सितंबर माह में औसतन 2 से 3 हजार मामले हर दिन कोरोना के प्रदेश में देखने को मिल रहे थे. इस वर्ष अगस्त और सितंबर माह में कोविड-19 संक्रमण के मामले काफी कम हो चुके हैं. अब औसतन 8 से 10 मामले ही संक्रमण के हर दिन राजस्थान में दर्ज किए जा रहे हैं.


अगस्त-सितंबर 2020 में कोरोना मामले

बीते वर्ष की बात की जाए तो राजस्थान में संक्रमण के मामले लगातार देखने को मिल रहे थे. अगस्त माह में जहां कुल 38450 मामले कोविड-19 संक्रमण के देखने को मिले तो वहीं सितंबर माह में यह आंकड़ा बढ़ गया. सितंबर माह में कुल 52929 संक्रमण के मामले देखने को मिले थे. हालांकि इसके बाद भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते रहे. बीते वर्ष मार्च से दिसंबर माह तक कुल 388052 संक्रमण के मामले देखने को मिले थे.

पढ़ें- बांसवाड़ा : प्रशासन ने रोकी गणेश विसर्जन यात्रा, नाराज पूर्व मंत्री भवानी जोशी बैठे धरने पर, बोले- कांग्रेस हिंदू विरोधी

अगस्त-सितंबर 2021 में कोरोना मामले

मौजूदा समय की बात की जाए तो कोविड-19 संक्रमण के मामले अगस्त और सितंबर माह में कम हुए हैं. अगस्त माह में सिर्फ 407 मामले ही देखने को मिले. सितंबर माह में अभी तक कोविड-19 संक्रमण के सिर्फ 146 मामले सामने आए हैं. यानी संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी हो रही है.

हालांकि बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कुल संक्रमित मरीजों की बात की जाए तो यह आंकड़ा बढ़ा है और जनवरी से लेकर सितंबर तक प्रदेश में 645394 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details