जयपुर. राजस्थान में बीते वर्ष जहां अगस्त और सितंबर माह में कोविड-19 संक्रमण के मामले चरम पर थे, तो वहीं इस वर्ष अगस्त और सितंबर माह में बड़ी राहत देखने को मिल रही है. बीते वर्ष अगस्त और सितंबर माह में औसतन 2 से 3 हजार मामले हर दिन कोरोना के प्रदेश में देखने को मिल रहे थे. इस वर्ष अगस्त और सितंबर माह में कोविड-19 संक्रमण के मामले काफी कम हो चुके हैं. अब औसतन 8 से 10 मामले ही संक्रमण के हर दिन राजस्थान में दर्ज किए जा रहे हैं.
अगस्त-सितंबर 2020 में कोरोना मामले
बीते वर्ष की बात की जाए तो राजस्थान में संक्रमण के मामले लगातार देखने को मिल रहे थे. अगस्त माह में जहां कुल 38450 मामले कोविड-19 संक्रमण के देखने को मिले तो वहीं सितंबर माह में यह आंकड़ा बढ़ गया. सितंबर माह में कुल 52929 संक्रमण के मामले देखने को मिले थे. हालांकि इसके बाद भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते रहे. बीते वर्ष मार्च से दिसंबर माह तक कुल 388052 संक्रमण के मामले देखने को मिले थे.