जयपुर.प्रदेश की शेष बची 3 निगमों के लिए आगामी 1 नवंबर होने वाले चुनाव का प्रचार प्रसार थम गया है. अब प्रत्याशियों का डोर-टू-डोर जनसंपर्क पर जोर रहेगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में अपनी ताकत झोंक दी है. साथ ही दिनभर प्रचार की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आईं, लेकिन जैसी ही शाम के 5:30 बजा प्रशासन ने प्रत्याशियों की जनसभाओं और रैलियों पर रोक लगा दी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शेष 3 नगर निगम जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण का मतदान 1 नवंबर को सुबह 7:30 से शाम 5:30 तक जारी रहेंगा. उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार प्रसार को पूरी तरीके से रोक दिया गया है. इसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर सकते हैं. आयोग के सचिव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अब प्रत्याशी किसी भी तरह की कोई जनसभा और लाउडस्पीकर के साथ प्रचार अपने क्षेत्र में नहीं कर सकता.