राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : पदों में बंपर बढ़ोतरी के साथ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा 10 नवंबर को, प्रदेशभर में 301 परीक्षा केंद्र - Community health officer exam admit card

विवादों में रही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा 10 नवंबर को होने जा रही है. पूर्व में ढाई हजार पदों पर होने वाली इस भर्ती की प्रक्रिया अटक गई थी, लेकिन जब इसकी राह खुली तो पदों में बंपर इजाफा भी हुआ. परीक्षा के लिए प्रदेश के 6 जिला मुख्यालयों पर 301 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. अभ्यर्थियों के ऑनलाइन प्रवेश पत्र 4 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे.

राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, rajasthan news, jaipur news
कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा 10 नवंबर को

By

Published : Nov 3, 2020, 2:48 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 6310 पदों पर भर्ती परीक्षा 10 नवंबर को होगी. चिकित्सा विभाग की ओर से जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर और अजमेर जिला मुख्यालयों पर 301 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.

अभ्यर्थियों के ऑनलाइन प्रवेश पत्र 4 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि घोषणा होने के बाद से ही यह भर्ती विवादों में रही, भर्ती प्रक्रिया को चिकित्सा विभाग की ओर से रोका भी गया, लेकिन ढाई हजार पदों पर होने वाली भर्ती में अब सरकार ने पद संख्या में बंपर बढ़ोतरी करते हुए बड़ी राहत दी है.

पढ़ें:राजस्थान में 31 दिसंबर तक आतिशबाजी पर रोक, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. चिकित्सा विभाग ने परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए हैं. पूर्व में भर्ती प्रक्रिया को रोके जाने से विवाद हो गया था, तब ढाई हजार पदों पर भर्ती की जानी थी.

पढ़ें:मास्क की अनिवार्यता करने वाला राजस्थान बना देश का पहला राज्य, लेकिन नए कानून में जुर्माना नहीं

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को सफाई देनी पड़ी थी कि कुछ कमियों के चलते भर्ती प्रक्रिया को रोका गया है. फिलहाल चिकित्सा विभाग नए सिरे से संविदा आधारित पदों की संख्या में इजाफा करते हुए भर्ती परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details