जयपुर.राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थित एक और स्कूल से एक प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला (CHO Exam Paper Leak Case) सामने आया है. जिसे लेकर राजस्थान एसओजी ने मुकदमा दर्ज किया है और प्रकरण की जांच में जुट गई है. कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती की 10 नवंबर 2020 को हुई परीक्षा का पेपर लीक (CHO Exam Paper Leak Case) हुआ है. प्रशिक्षण और नियुक्ति के 3 माह बाद एसओजी ने पेपर लीक मानते हुए सोमवार को मुकदमा दर्ज किया है.
एसओजी ने जागृति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक स्कूल उद्योग नगर निवारू रोड झोटवाड़ा से पेपर लीक होना माना है. इस स्कूल का संचालक धीरज शर्मा कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक प्रकरण में पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. गौरतलब है कि झोटवाड़ा के दिवाकर पब्लिक स्कूल से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था जिसकी जांच भी एसओजी की ओर से की जा रही है. वहीं अब झोटवाड़ा के ही एक स्कूल से सीएचओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होना उजागर हुआ है. दोनों ही परीक्षा के पेपर लीक होने के पीछे एक ही गिरोह का हाथ है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.