जयपुर. लॉकडाउन के दौरान आए बिजली और पानी के बिल माफ करने को लेकर प्रदेश सरकार पर सियासी दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. भाजपा और RLP के बाद अब कम्युनिस्ट पार्टी भी इस मामले में प्रदेश सरकार पर लगातार दबाव बना रही है. इसी कड़ी में सोमवार को झालाना और जगतपुरा कच्ची बस्ती में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया.
झालाना और जगतपुरा बस्ती में रहने वाले परिवार के लोगों के साथ कम्युनिस्ट नेताओं ने जमकर गहलोत सरकार के खिलाफ नारे लगाए. वहीं जगतपुरा सहायक अभियंता कार्यालय में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के जरिए यह मांग की गई कि प्रदेश सरकार लॉकडाउन के दौरान सभी उपभोक्ताओं के बिजली और पानी के बिल माफ करें.