राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Communicable Diseases Testing Center In Jaipur: एनसीडीसी और आरयूएचएस के बीच एमओयू, अब प्रदेश में हो सकेगी संक्रामक रोगों की पहचान - ETV Bharat Rajasthan News

अब राजस्थान में कम्युनिकेबल डिजीज यानी (Communicable Diseases in Rajasthan) संक्रामक रोगों की पहचान आसानी से हो सकेगी. इसके लिए एक सेंटर जयपुर में खोला जाएगा. इस संबंध में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के बीच एमओयू हुआ.

Communicable Diseases Testing Center In Jaipur:
एनसीडीसी और आरयूएचएस के बीच एमओयू

By

Published : Jan 29, 2022, 5:47 PM IST

जयपुर. नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (National Centre for Disease Control) और राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (Rajasthan University of Health Sciences) के बीच शनिवार को एक एमओयू (Memorandum Of Understanding) साइन किया गया. जिसके तहत नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की ओर से एक सेंटर जयपुर में खोला जाएगा और अब कम्युनिकेबल डिजीज यानी संक्रामक रोगों की पहचान आसानी से हो सकेगी.

राजस्थान से बाहर भेजे जाते थे सैंपलःदरअसल प्रदेश में जब कोविड-19 संक्रमण के मामले फैलने लगे तो इस दौरान कोविड-19 के अलग-अलग स्ट्रेन भी सामने आए. जिनमें डेल्टा,ओमिक्रोन, अल्फा आदि शामिल हैं. ऐसे में इन नए स्ट्रेन की जानकारी के लिए सैंपल राजस्थान से बाहर भेजे जाते थे. हालांकि कुछ समय पहले SMS मेडिकल कॉलेज में जिनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था शुरू की गई थी. लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही थी. जिसके बाद आरयूएचएस और एनसीडीसी के बीच एमओयू साइन किया गया है और अब आर यू एच एस अस्पताल में एक सेंटर एनसीडीसी की ओर से खोला जाएगा.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के डायरेक्टर बोले- कोरोना कई म्यूटेशन्स के साथ करेगा हमला

जयपुर में खुलेगा सेंटरःRUHS के कार्यवाहक वीसी डॉक्टर सुधीर भंडारी ने बताया कि एनसीडीसी केंद्र सरकार के अधीन कार्य करती है. इस सेंटर का मकसद देश में कम्युनिकेबल डिजीज की पहचान करना है. इससे जुड़े सभी रिसर्च इस सेंटर की ओर से किए जाते हैं. जिसके बाद ही बीमारियों से जुड़े वायरस और बीमारियों का पता लग पाता है. भंडारी ने बताया कि ऐसे में RUHS और एनसीडीसी के बीच एक एमओयू साइन किया गया है. जिसके बाद एनसीडीसी का एक सेंटर जयपुर में भी खुल सकेगा और बीमारियों को लेकर काफी रिसर्च किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details