राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परकोटे में कर सकेंगे भवन निर्माण, एक छत के नीचे मिल जाएगी सारी जानकारी

राजधानी जयपुर के परकोटा क्षेत्र में लोग यूनेस्को और हेरिटेज सेल की गाइडलाइन के अनुसार भवन निर्माण कर सकते (people to construct building in Parkota area) हैं. लेकिन आम लोगों को भवन निर्माण करने के नियमों की जानकारी नहीं है, जिसके लिए हेरिटेज निगम मुख्यालय में नागरिक परामर्श केंद्र शुरू किया जा रहा है.

Heritage Municipal Corporation
यूडीएच सलाहकार जीएस संधु

By

Published : Sep 21, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 2:32 PM IST

जयपुर. राजधानी के परकोटा क्षेत्र में यूनेस्को और हेरिटेज सेल की गाइडलाइन पर ही भवन निर्माण किया जा सकता (people to construct building in Parkota area) है. लेकिन आम जनता को इन नियमों की जानकारी नहीं है. जिसके अभाव में विरासत के संरक्षण की बजाय उसकी धज्जियां उड़ रही हैं. इसे ध्यान में रखते हुए अब हेरिटेज निगम मुख्यालय में ही नागरिक परामर्श केंद्र शुरू किया जा रहा है. जहां आमजन को भवन निर्माण प्रक्रिया, नियम, उपनियमों संबंधी, जयपुर शैली संबंधित परंपरागत भवन निर्माण सामग्री और कारीगरों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

इसके अलावा कंजर्वेशन आर्किटेक्ट परकोटे के नगर से संबंधित सकारात्मक सुझाव और क्षेत्रवार जन सहयोग के लिए जन प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्था या फिर विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ता अपनी सेवाएं देने के लिए अपनी भागीदारी निभाते हुए परामर्श केन्द्र में अपना नाम भी लिखवा सकेंगे.

परार्मश केंद्र शुरू किया जाएगा: हेरिटेज निगम परिसर में 27 सितंबर 2022 से नागरिक परामर्श केन्द्र शुरू किया जा रहा है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को यूडीएच सलाहकार जीएस संधु और स्वायत्त शासन सचिव जोगाराम ने हेरिटेज नगर निगम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नागरिक परामर्श केन्द्र में हेरिटेज की वास्तुकला, नगर नियोजन, हस्तकला, लोक संस्कृति की दी जाने वाली जानकारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की. उन्होंने आजादी से पहले के अभिलेखों के रिकोर्ड को भी देखा. जिसमें जयपुर हेरिटेज के संबंध में भवन निर्माण की सभी तरह की जानकारियां उपलब्ध है.

पढ़ें:यूनेस्को की टीम जयपुर आई तो प्रशासन को याद आए परकोटे के स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट

जयपुर पर्यटकों की पहली पंसद: यूडीएच सलाहकार जीएस संधु ने बताया कि जयपुर अपनी वास्तुकला, नगर नियोजन हस्तकला और लोक संस्कृति की विशिष्ठता के कारण विश्व में अपनी अनूठी पहचान रखता है. भारत में आने वाले पर्यटकों की जयपुर पहली पसंद है. जयपुर की सार्वभौमिकता और उत्कृष्ठता की उपस्थिति के कारण यूनेस्को ने जयपुर के परकोटे क्षेत्र को विश्व विरासत घोषित किया. इस दौरान निगम हेरिटेज आयुक्त विश्राम मीना ने बताया कि नागरिक सेवा केन्द्र की सभी तैयारियां समय से पहले की जाएगी. उन्होंने बताया कि नागरिक सेवा केन्द्र पर नगर नियोजन से संबंधित अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा. वहीं हेरिटेज से संबंधित वेबसाईट तैयार की जा रही, जिसमें नगर नियोजन से संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी. जीएस संधु और जोगाराम ने दौरे के दौरान निगम हेरिटेज के बाद चौड़ा रास्ता में महाराजा लाईब्रेरी का भी जायजा लिया. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यहां लाइब्रेरी का नवीनीकरण कराया गया है.

Last Updated : Sep 21, 2022, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details