जयपुर.यूक्रेन पर हुए रूस के हमले के बाद बने हालातों में वहां फंसे भारतीय और राजस्थान के स्टूडेंट्स की मदद के (Ashok Gehlot on Russia Ukraine War) लिए केंद्र के साथ ही राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगातार प्रयासरत हैं. मुख्यमंत्री की फोन पर बात होने के बाद यूक्रेन के कीव में भारतीय दूतावास के डिफेंस अटैची कोमोडोर संजय देशमुख ने वहां फंसे विद्यार्थियों से मुलाकात की और भारत सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि संजय देशमुख ने स्टूडेंट को अवगत करवाया कि युद्ध के कारण परिवहन व्यवस्था बिगड़ी हुई है. इसलिए इन विद्यार्थियों को निकालने में अतिरिक्त समय लग रहा है. भारतीय दूतावास जल्द से जल्द सभी विद्यार्थियों को वहां से निकालने का प्रयास कर रहा है, इसके लिए ट्रेन के इंतजाम भी किए जा रहे हैं.