जयपुर. राज्य में धार्मिक स्थलों को खोलने पर सुझाव देने के लिए कमेटी गठित करने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद गृह विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी ये कमेटियां अपनी रिपोर्ट तैयार करके 25 जून तक सरकार को देगी. इसके बाद मुख्यमंत्री स्तर पर धार्मिक स्थल खोलने पर निर्णय होगा.
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिले में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी. इस कमेटी में जिले के सभी विधायकों को शामिल किया गया है. इतना ही नहीं कमेटी में जिला पुलिस अधीक्षक और जिले के सीएमएचओ को बतौर सदस्य शामिल किया जाएगा. जिले में एडीएम इस कमेटी के सदस्य सचिव होंगे. जबकि समिति में प्रत्येक धर्म के गुरु धार्मिक स्थलों के ट्रस्ट के अध्यक्ष या मुख्य पदाधिकारी इत्यादि को मनोनीत जिला कलेक्टर की ओर से किया जाएगा. सभी जिला कमेटियों को 25 जून तक सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.
कमेटियां इन बिंदुओं पर करेंगी चर्चा...
1- कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थलों पर सुरक्षात्मक उपाय जनता के लिए क्या-क्या और किस तरह से पूजा-अर्चना, इबादत या जियारत इत्यादि के लिए अनुमति दी जाए.
2- जिले में धार्मिक स्थलों की सूची तैयार करेंगी, जहां भारी संख्या में आवागमन होता है.
3- इन सूचीबद्ध धार्मिक स्थलों में प्रबंध की व्यवस्था तैयार कर इसकी उत्तरदायित्व तय करना.