राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसान कर्जमाफी की पात्रता तय, 7 मंत्रियों की कमेटी ने सीएम गहलोत को सौंपी रिपोर्ट

राज्य में बनी गहलोत सरकार की ओर से की किसान कर्जमाफी की घोषणा के बाद इसकी पात्रता को लेकर बनी मंत्रियों की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंप दी है. अब इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय सीएम अशोक गहलोत को करना है....

बैठक से बाहर आते मंत्री शांति धारीवाल।

By

Published : Feb 2, 2019, 4:14 PM IST


जयपुर .कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सीएम अशोक गहलोत की ओर से की गई किसान कर्जमाफी की घोषणा के बाद इसके मापदंड तय करने के लिए बनाई गई कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. मंत्रियों की इस कमेटी ने इस रिपोर्ट को सीएम अशोक गहलोत को सौंप दिया है. जिसके बाद अब सीएम गहलोत इस पर अंतिम निर्णय करेंगे.

बैठक से बाहर आते मंत्री शांति धारीवाल।

जानकारी के मुताबिक गहलोत ने सरकार बनने के दो दिन के भीतर किसान कर्जमाफी की घोषणा की थी. लेकिन, कर्जमाफी को जमीनी स्तर पर किस तरह से उतारा जाएगा, इसके लिए सात मंत्रियों की कमेटी बनाई गई थी. इस कमेटी को किसान कर्जमाफी के लिए पात्रता तय करने के साथ ही उसके मापदंड को तय करते हुए रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया था. जिसके बाद कमेटी ने अधिकारियों के साथ तीन बार बैठक करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार की है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस शासित अन्य राज्यों में भी अपनाए गए फॉर्मूले का अध्ययन करते हुए उसके प्वाइंट को भी शामिल किया गया है. कमेटी के संयोजक एवं यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंप दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अब अंतिम निर्णय सीएम लेंगे. रिपोर्ट में किन बातों पर जोर दिया गया है, इस संबंध में कुछ भी बोलने से मंत्री धारीवाल ने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह सीएम के अधिकार क्षेत्र का मामला है. कमेटी ने केवल अपना काम किया है. इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय सीएम को करना है. आपको बता दें कि किसान कर्जमाफी अब तक जमीनी रूप नहीं ले पाने के चलते इस पर सियासत गरमाई हुई है. विभिन्न किसान संगठनों के साथ ही भाजपा भी इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details