जयपुर.राजस्थान सहकारिता विभाग जांच कमेटी ने हनुमानगढ़ से उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड द्वारा दवाओं की खरीद और पेंशनर्स को एनओसी जारी करने के मामले में कमेटी गठित की है. दरअसल, दवाओं की खरीद और पेंशनर्स को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने के मामले में करीब 7.36 करोड़ की हानि की हुई हैं. इसकी जांच के लिए विभाग ने दो सदस्य कमेटी गठित की है.
बता दें कि सहकारिता रजिस्टार मुक्तानंद अग्रवाल ने इस दो सदस्यीय जांच कमेटी को आगामी 7 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. जांच कमेटी में अतिरिक्त रजिस्ट्रार विद्याधर गोदारा और सहायक रजिस्ट्रार शिरीष बी चांदे शामिल हैं. आवश्यकता पड़ने पर समिति उप रजिस्ट्रार कार्यालय हनुमानगढ़ में पद स्थापित निरीक्षकों की भी सहायता ले सकेगी.