जयपुर.राजस्थान में सियासी महासंग्राम के कारणों को सुलझाने के लिए 3 सदस्य कमेटी के सदस्य कांग्रेस आलाकमान और गांधी परिवार के सबसे नजदीकी हैं. ऐसे में कमेटी से यही उम्मीद की जा रही है कि वह एक तरफा फैसला नहीं सुनाएगी. वहीं, दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि राजनीतिक सरहद पर कांग्रेस के सबसे मजबूत सिपाही को बधाई.
राजस्थान में पायलट और गहलोत खेमे के बीच चले सियासी महासंग्राम के बाद अब शांति हो गई है. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे की रवानगी पायलट कैंप के लिए शुरुआती जीत मानी जा रही है. वहीं पायलट कैंप की शिकायतों के बाद बनाई गई ग्रीवेंस कमेटी में जो तीन नेता शामिल किए गए हैं, उनमें अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन को शामिल किया गया है. इन तीनों नेताओं को ही कांग्रेस पार्टी में आलाकमान माना जाता है. गांधी परिवार से तीनों नेता जितने नजदीकी हैं, उतने शायद अभी कोई और नेता नहीं. ऐसे में अगर यह कहा जाए कि कमेटी कोई ऐसी रिपोर्ट दे देगी, जो किसी एक पक्ष की बात रखेगी तो यह कहना बेमानी होगा.
यह भी पढ़ें.AICC का बड़ा निर्णय: अजय माकन बने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित
कमेटी के तीनों सदस्य एक तो रिपोर्ट को कभी सार्वजनिक नहीं करेंगे. इस रिपोर्ट का असर आगे आने वाले निर्णयों में ही दिखाई देगा ना कि सीधे तौर पर क्योंकि तीनों नेताओं की जिम्मेदारी होगी कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अब तमाम खेमे बंदी से ऊपर उठकर मजबूती से राजस्थान में सरकार चलाए. साथ ही 2023 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी एकता के साथ चुनाव लड़े.
तीनों कमेटी सदस्य माने जाते हैं कांग्रेस आलाकमान और गांधी परिवार के सबसे नजदीकी...
अहमद पटेल: अहमद पटेल सोनिया गांधी के सबसे नजदीकी और विश्वस्त माने जाते हैं. पटेल का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी संबंध हैं. कहा जा रहा है कि जिस तरीके से राजस्थान में सियासी महासंग्राम हुआ, उसके बाद गांधी परिवार के साथ सचिन पायलट की मुलाकात करवाने में उनका अहम योगदान था. ऐसे में अहमद पटेल किसी तरीके का पक्षपात नहीं करेंगे.
केसी वेणुगोपाल: केसी वेणुगोपाल राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं तो इसके साथ ही वह कांग्रेस के संगठन महामंत्री भी हैं. ऐसे में वह खुद ही कांग्रेस के एक आलाकमान है. जिस तरीके से उन्होंने राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक को अपनी सूझबूझ से सुलझाया है और कहा जा रहा है कि उन्हीं की रिपोर्ट का असर था कि सचिन पायलट कैंप की वापस कांग्रेस में जगह बनी है. ऐसे में आगे भी केसी वेणुगोपाल दोनों कैंपों में सामंजस्य कैसे बना रहे, इसे देखने का काम करेंगे.