जयपुर. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अचरोल के निकट 27 नवंबर, 2020 को बस से हुई विद्युत दुर्घटना की जांच के लिए जयपुर डिस्काॅम द्वारा गठित चार सदस्यों की समिति ने सुझावों के साथ अपनी रिपोर्ट जयपुर डिस्कॅाम प्रबंधन को प्रस्तुत कर दी है. रिपोर्ट के आधार पर जयपुर डिस्कॅाम प्रबंधन ने सख्त कार्रवाई करते हुए फीडर इंचार्ज व कनिष्ठ अभियन्ता को चार्जशीट और सहायक अभियन्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने और होटल निर्माणकर्ता के विरुद्ध विद्युत नियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक एके गुप्ता ने बताया कि 27 नवंबर, 2020 को अचरोल के निकट बस से हुई विद्युत दुर्घटना की जांच के लिए तुरंत कार्रवाई करते हुए 28 नवंबर, 2020 को अधीक्षण अभियन्ता-सेफ्टी, अधिशाषी अभियन्ता-आं. अकेंक्षण, उपनिदेशक कार्मिक-ज. जोन व उप पुलिस अधीक्षक-सर्तकता सहित चार सदस्यों की समिति का गठन किया गया था.