राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आवासन मंडल की विभिन्न योजनाओं को लेकर आयुक्त ने किया फेसबुक पर आम जनता से सीधा संवाद - आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा

आवासन मंडल की विभिन्न योजनाओं को लेकर उत्पन्न हो रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए आवासन आयुक्त फेसबुक लाइव के जरिए आज आम जनता से रूबरू हुए. इस दौरान 500 से ज्यादा लोगों ने प्रश्न पूछे. 40 मिनट के इस संवाद कार्यक्रम में प्रदेश वासियों ने किश्तों में आवास योजना, ई ऑक्शन, कोचिंग हब, सिटी पार्क सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली.

housing board  facebook live news  jaipur news  etv bharat news  आवासन मंडल की योजनाएं  जयपुर की खबर  housing board plans  राजस्थान आवासन मंडल  rajasthan housing board
फेसबुक पर आम जनता से सीधा संवाद

By

Published : Jul 11, 2020, 2:12 AM IST

जयपुर.राजस्थान आवासन मंडल की योजनाओं, परियोजनाओं से जुड़ी जानकारी और आमजन के सवालों का शुक्रवार को आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने फेसबुक लाइव कर जवाब दिया. मंडल के इतिहास में पहली बार ये अभिनव पहल की गई.

पवन अरोड़ा ने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल से संबंधित आमजन की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा. फेसबुक लाइव के दौरान बहुत से लोगों ने मंडल की योजनाओं के संबंध में उपयोगी सुझाव भी दिए. साथ ही बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी के लिए किश्तों में आवास योजना, ई ऑक्शन सहित जयपुर, जोधपुर, कोटा चौपाटी, कोचिंग हब और सिटी पार्क सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई.

फेसबुक पर आम जनता से सीधा संवाद

अरोड़ा ने बताया कि विज्ञापन और मीडिया के माध्यम से जो जानकारी दी जाती है, वो एक तरफा होती है. ऐसे में लोगों की जिज्ञासा को शांत करने लिए फेसबुक लाइव कर आम जनता के सवालों का जवाब दिया गया. खास करके '10 प्रतिशत दीजिए गृह प्रवेश कीजिए' योजना को लेकर लोगों में कुछ भ्रांतियां हैं, जिन को दूर किया गया.

यह भी पढ़ेंः नागौर और विभिन्न जिलों के बचे हुए नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची जारी

आवासन मंडल केस फेसबुक लाइव को 1800 से ज्यादा लोगों ने देखा। और लगभग 500 लोगों ने सवाल भी पूछें. इस दौरान कुछ लोगों ने स्वर्ण जयंती उपहार योजना के तहत अब तक स्कूटी उपलब्ध नहीं कराए जाने का सवाल भी उठाया. 40 मिनट तक चले इस लाइव के दौरान कुछ सवालों के जवाब ऑनलाइन, जबकि कुछ के जवाब लाइव खत्म होने के बाद कमेंट कर दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details