जयपुर. बजट से पहले केंद्र सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों (Commercial Gas Cylinder Price ) में कटौती कर राहत प्रदान की है. बजट के दिन एक फरवरी को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत (LPG Gas cylinder) में बढ़ोतरी नहीं हुई है. लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में जरूर राहत प्रदान की गई है.
भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) की मासिक समीक्षा बैठक के बाद 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है, जिसके बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर 92 रुपए सस्ता हुआ है. अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 1921 रुपए 50 पैसे में उपलब्ध होगा. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत रखे गए हैं.