जयपुर.चौमूं में पुलिस थाने में एक युवक के खिलाफ अमित शाह पर टिप्पणी करने का मामला दर्ज हुआ है. आरोपी युवक ने फेसबुक पर गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी... आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है. चौमूं के नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत ने आरोपी युवक मुकेश कुमार सैनी के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें. खादी का खाकी पर सकारात्मक प्रभाव है : कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव
युवक ने अपनी फेसबुक आईडी से भाजपा की ओर से नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर जारी मिस्ड कॉल नंबर का गलत इस्तेमाल करते हुए गृहमंत्री अमित शाह पर टिप्पणी की है. नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं में इस टिप्पणी के बाद आक्रोशित है और उसी को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है.