जयपुर:भारतीय सेना की ओर से साल 2021 को स्वर्णिम विजय वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है इसके तहत जयपुर में सप्त शक्ति कमान 18 से 19 सितंबर को जयपुर में अलग अलग स्थानों पर 1971 के भारत पाक युद्ध के 50 साल के विजय समारोह के उपलक्ष्य में 'मेगा इवेंट' का आयोजन कर रही है.
1971 War के 50 साल: जयपुर में सेना मनाएगी स्वर्णिम जीत वर्ष समारोह, रणबांकुरों के 'मल्टी टैलेंट' की बिखरेगी छटा - 1971 War के 50 साल
1971 War Victory Anniversary मनाने की तैयारी सेना ने पूरी तरह से कर ली है. धरती से आसमान तक सेना की विभिन्न टुकड़ियां अपना कमाल दिखाएंगी. एयर शो के अलावा मोटर बाइक पर डेयरिंग एक्ट होगा. ये कैसा होगा इसकी झलक दिखने लगी है.
इसके तहत जयपुर में सप्त शक्ति कमान की ओर से मिनी मैराथन,सैन्य उपकरणों प्रदर्शन, डॉग शो, एरियल शो, घुड़सवारी कार्यक्रम, मोटर साइकिल शो जम्पिंग ओर बैंड प्रदर्शन किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों की शुरुआत 18 सितंबर शनिवार को अल्बर्ट हॉल से जवाहर सर्कल तक आयोजित होने वाली मिनी मैराथन से होगी जिसमे सेना, वायु सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, पुलिस और एनसीसी कैडेट भाग लेंगे. इसके बाद शनिवार 18 सितंबर को चित्रकूट स्टेडियम, वैशाली नगर में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक सेना के उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा जिसे कोई भी देख सकता है. इस प्रदर्शनी के जरिये स्कूली बच्चों को विशेष रूप से राष्ट्र के सशस्त्र बलों द्वारा उपयोग किए जा रहे नवीनतम हथियारों और प्रौद्योगिकी से परिचित करवाया जाएगा.
समारोह का समापन रविवार 19 सितंबर को रामबाग पोलो ग्राउंड, में एक आर्मी मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के साथ होगा, जिसमें 1971 के युद्ध के पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. इस सम्मान समारोह के दौरान सेना के कुत्तों द्वारा प्रदर्शन, शो जंपिंग ,स्किल राइडिंग, मोटरसाइकिल स्किल राइडिंग डिस्प्ले और 13 आर्मी बैंड द्वारा आर्मी बैंड डिस्प्ले सहित घुड़सवारी का प्रदर्शन किया जाएगा. इस आयोजन का मुख्य आकर्षण सेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा विशेष बलों के साथ अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन करने वाला एक हवाई प्रदर्शन होगा.