जयपुर. राजधानी की जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से विभिन्न तरीके के कैंपेन चलाए जा रहे हैं. नुक्कड़ नाटक से लेकर सोशल मीडिया तक नए तरह के प्रयोग कर जयपुर ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों और जयपुर की जनता को यातायात नियमों की पालना करने का संदेश दे रही है.
राज्य सरकार की ओर से मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन के बाद यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से भारी जुर्माना राशि वसूली जा रही है. जिसको लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर मनोरंजन की दुनिया में चर्चित चेहरों का सहयोग लिया जा रहा है.
कपिल शर्मा ने की जयपुर की जनता से यातायात नियमों के पालन करने की अपील पढ़ें-गहलोत सरकार को चेतावनी, प्रदेश में कभी भी बंद हो सकती है एंबुलेंस सेवा...
जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से मंगलवार को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर कॉमेडियन कपिल शर्मा की ओर से की जा रही एक अपील पोस्ट की गई है. कपिल शर्मा ने जयपुरवासियों से पुलिस का सहयोग करने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.
कपिल शर्मा ने अपील करते हुए कहा है कि यातायात नियमों को अनदेखा ना करें और सड़क पर एकदम सुरक्षित चलें. घर पर आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है, इसलिए सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाएं. इस समय पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है और इस वक्त पुलिस पर भी काम का बहुत प्रेशर है. ऐसे में यातायात नियमों को अनदेखा कर पुलिस का काम और ना बढ़ाएं, जहां पर भी कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी करता हुआ दिखाई दे उसे सम्मान देते हुए सैल्यूट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करें.