जयपुर. दिवाली पर पटाखे बेचने और जलाने पर बैन है, इसलिए लोग ज्यादा रुचि रोशनी की जगमगाहट में दिखा रहे हैं. ऐसे में दीपावली के स्वागत में गुलाबी नगरी के बाजार रोशनी से जगमगा उठे हैं. एमआई रोड व्यापार मंडल की ओर से मंगलवार को पांच बत्ती पर स्विच ऑन कर बाजारों को रोशन किया गया.
जिसके बाद 3 किलोमीटर का रास्ता जगमग हो उठा, मानो बाजार में लाइटिंग से झिलमिलाते चांद-सितारे जमीन पर उतरे दिखाई दे रहे हैं. कोरोना काल के बाद एक तरह से बाजार पटरी पर लौट आए है और लोग खरीदारी के साथ-साथ आकर्षक रोशनी का भी दीदार कर रहे है. इसके अलावा चांदपोल बाजार व्यापार मंडल की ओर से छोटी चौपड़ पर विशाल राम दरबार भी सजाया गया है, जिसकी चौड़ाई 60 फिट और ऊंचाई 40 फिट है. वहीं स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की लोग तारीफ कर रहे है. इसके साथ साथ लाइटिंग वाले होर्डिंग से आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति भी जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है.