राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुलाबी नगरी में 'तारे जमीं पर'...रंगीन लाइटों से रोशन हुआ शहर - Jaipur MI Road Trade Board

जयपुर में दीपावली को लेकर पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठा है. एमआई रोड व्यापार मंडल की ओर से मंगलवार को पांच बत्ती पर स्विच ऑन कर बाजारों को रोशन किया गया. जिसके बाद 3 किलोमीटर का रास्ता जगमग हो उठा. मानो बाजार में लाइटिंग से झिलमिलाते चांद-सितारे जमीन पर उतरें दिखाई दे रहे है

Colorful lights illuminate jaipur, लाइटों से रोशन जयपुर
रंगीन लाइटों से रोशन जयपुर

By

Published : Nov 10, 2020, 10:28 PM IST

जयपुर. दिवाली पर पटाखे बेचने और जलाने पर बैन है, इसलिए लोग ज्यादा रुचि रोशनी की जगमगाहट में दिखा रहे हैं. ऐसे में दीपावली के स्वागत में गुलाबी नगरी के बाजार रोशनी से जगमगा उठे हैं. एमआई रोड व्यापार मंडल की ओर से मंगलवार को पांच बत्ती पर स्विच ऑन कर बाजारों को रोशन किया गया.

रंगीन लाइटों से रोशन जयपुर

जिसके बाद 3 किलोमीटर का रास्ता जगमग हो उठा, मानो बाजार में लाइटिंग से झिलमिलाते चांद-सितारे जमीन पर उतरे दिखाई दे रहे हैं. कोरोना काल के बाद एक तरह से बाजार पटरी पर लौट आए है और लोग खरीदारी के साथ-साथ आकर्षक रोशनी का भी दीदार कर रहे है. इसके अलावा चांदपोल बाजार व्यापार मंडल की ओर से छोटी चौपड़ पर विशाल राम दरबार भी सजाया गया है, जिसकी चौड़ाई 60 फिट और ऊंचाई 40 फिट है. वहीं स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की लोग तारीफ कर रहे है. इसके साथ साथ लाइटिंग वाले होर्डिंग से आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति भी जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है.

पढे़ंःपत्नी के लौट आने की राह देखता रहा पति...4 दिन बाद घर आई लाश

पिंकसिटी त्यौहारी स्वरूप दीपावली पर निखरा हुआ दिखाई दे रहा है. चारदीवारी समेत शहर के बाजार रंगीन रोशनी से नहाए हुए है. अकसर त्योहारी सीजन में कारोबार में इजाफे में भी लाइटिंग काफी मददगार होती है, क्योंकि रंगीन रोशनी पर्यटकों को आकर्षित करती है. लिहाजा इस बार भी कोरोना वायरस की जागरूकता के साथ-साथ स्वच्छ भारत अभियान और हेरिटेज सिटी की थीम पर सजावट की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details