जयपुर. सात जन्मों के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अब नगर निगम के कई चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. जयपुर नगर निगम पहला ऐसा निकाय है, जहां विवाह पंजीयन के लिए कलर फोटोग्राफ कार्यालय में ही क्लिक की जाएगी और हाथों हाथ मैरिज सर्टिफिकेट 5 से 10 मिनट में बनाकर दे दिया जाएगा.
बता दें कि विवाह पंजीयन के लिए नगर निगम की ओर से पहले सूचना पुस्तिका और पोर्टल पर सभी जानकारी को अपडेट किया गया है. वहीं बुधवार से यहां विवाह पंजीयन के लिए पहुंचने वाले दंपतियों के लिए नई सुविधा शुरू की गई है. अब दंपत्ति को अपने साथ कलर फोटोग्राफ लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. निगम की ओर से पहल करते हुए अब ये तस्वीर निगम मुख्यालय और जोन कार्यालयों में हाथों-हाथ क्लिक की जाएगी और 5 से 10 मिनट में कलर फोटोग्राफ के साथ मैरिज सर्टिफिकेट तैयार कर दे दिया जाएगा.
निगम की इस पहल से बुधवार को मुख्यालय में सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचे दंपत्ति खासे उत्साहित और खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि आमजन को बार-बार लगने वाले चक्कर से अब छुटकारा मिलेगा, वहीं प्रक्रिया में समय की भी बचत होगी.