जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन में कई भामाशाह और सामाजिक संस्थाएं गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों तक खाना भी पहुंचा रहे हैं. जयपुर की संजय कॉलोनीनिवासी भी इस नेक काम में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.
संजय कॉलोनी विकास समिति की ओर से लॉकडाउन में गरीब और जरूरतमंदों तक पहले से ही खाना पहुंचा जा रहा है. इसके अलावा अभी हाल ही में संजय कॉलोनी विकास समिति ने अनूठी पहल शुरू की है. समिति की ओर से संजय कॉलोनी के सभी घरों से चार-चार रोटियां लेकर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम शुरू किया गया है. विकास समिति की इस अनूठी पहल के तहत जरूरतमंदों का पेट भरने के इस नेक काम में कॉलोनीवासी भी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.
पढ़ेंःलॉकडाउन के बढ़ने के साथ 3 मई तक बंद रहेगा फ्लाइट और ट्रेन का संचालन
समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि कॉलोनी में हर घर से रोटियां जमा करने के लिए कई जगहों पर अलग अलग पॉइंट बनाए गए हैं. इन पॉइंट्स पर डिब्बे रखवाए गए हैं. सभी लोग रोटियां इन डिब्बों में डाल देते हैं और यहां से विकास समिति के सदस्य रोटियां जमा कर विकास समिति के दफ्तर में लाते हैं. यहां विकास समिति के सदस्य जरूरतमंदों के लिए सब्जी के साथ खाने के अलग-अलग पैकेट तैयार करते हैं.