नईदिल्ली /जयपुर .लोकसभा चुनाव को लेकर चढ़ रहे सियासी पारे के बीच भाजपा के भीतर राजस्थान की शेष बची 9 सीटों को लेकर मंथन जारी है. इसमें से बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट को लेकर गरमाई सियासत के बीच मौजूदा सांसद कर्नल सोनाराम के टिकट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. इसके संकेत कर्नल सोनाराम के दिल्ली पहुंचने के बाद राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर के आवास पर देखने को भी मिलेहैं. इस सीट से अपनी दावेदारी को पुख्ता करने के लिए जावड़ेकर के आवास पर पहुंचे सोनाराम को मिलने का समय ही नहीं मिला. इसके बाद सोनराम वहां रिसेप्शन पर अपना बायोडेटा देकर वापस चले गए.
कर्नल सोनाराम...टिकट के लिए दिल्ली पहुंचे...जावड़ेकर ने मिलने का ही समय नहीं दिया - BJP
लोकसभा के सियासी मैदान पर उतरी भाजपा के भीतर जहां शेष बची सीटों के प्रत्याशियों को लेकर मंथन का दौर जारी है. वहीं, बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद कर्नल सोनाराम के टिकट पर संकट के बादल मंडराते दिखाई दे रहे हैं....
भाजपा की ओर से राजस्थान की 16 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद अब सभी की निगाहें शेष बची 9 सीटों पर टिकी हैं. सभी सीटों पर दावेदारी को लेकर कइयों के नाम सामने होने के चलते पार्टी सारे समीकरणों को देख रही है. लेकिन, इनमें से बाड़मेर-जैसलमेर सीट की सियासी गर्माहट जयपुर के बाद दिल्ली तक पहुंच गई है. इस सीट से मौजूदा सांसद कर्नल सोनाराम अपने टिकट को लेकर मंडराए संकट को देखते हुए जुगाड़ बिठाने में जुट गए हैं. सूत्रों ने बताया कि कर्नल सोनारामदिल्ली में जावड़ेकर के आवास परपहुंचे. यहां अपनी दावेदारी को पुख्ता करने के साथ ही अपना पक्ष रखने के लिए जावड़ेकर से मिलने के लिए समय मांगा. सूत्रों ने बताया कि जावड़ेकर ने उनसे मिलने का समय नहीं दिया. इसके बाद कर्नल सोनाराम जावड़ेकर के आवास पर बने रिसेप्शन पर अपना बायोडेटा रखकर वापस लौट गए.
वहीं, इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'मैं बाड़मेर-जैसलमेर सीट से सबसे मजबूत उम्मीदवार हूं. अगर कोई मुझसे मजबूत उम्मीदवार होगा तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा'. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ताकतें ऐसी हैं जो सांसद बनने से रोक रही हैं, इन सभी के बारे में समय आने पर खुलासा किया जाएगा. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान बाड़मेर सीट से मैदान में उतरे सोनराम हार गए थे. इस चुनावी हार के बाद कर्नल सोनाराम के टिकट पर संकट के बादल मंडराते दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि कर्नल सोनाराम अपने टिकट को पक्का करने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. आपको बता दें हाल में सोनाराम अपने समर्थकों के साथ जयपुर पहुंचककर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी दावेदारी को सबसे मजबूत बताया था.