जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन रविवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र स्थित शहीद दाताराम जाट के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए सेना और रक्षा मंत्रालय से मदद दिलवाने और शहीद परिवार की हर संभव सहायता करने की बात कही.
इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि योद्धाओं के परिवार की सहायता करना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि देना है. समाज को शहीदों के परिवार की चिंता करनी चाहिए और हर प्रकार से उनकी सहायता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सेना के जवान हमारे ही समाज से आते है, लेकिन सेनिक प्रशिक्षण और संकल्प से वे बर्फीले, रेगिस्तानी और पहाड़ी इलाकों सहित विभिन्न विषम परिस्थितियों में भी मात्रभूमि की रक्षा करते है.
भारतीय सेनिकों के साहस और संकल्प ने चीन की सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. यह भारत के सेनिक की ही ताकत है, जो माईनस 40 डिग्री तापमान में भी कई दिनों तक डटा रहा, जबकी चीन को 24 घंटों में ही अपने सेनिकों की अदला-बदली करनी पड़ती थी.