राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर लाई जाएगी आज कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह, राजकीय सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि - Shaheed Colonel Ashutosh Sharma

आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जयपुर के कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह सोमवार को जयपुर लाई जाएगी. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. शहीद के बड़े भाई का कहना है कि वे लोग धन्य हैं जिन्हें यूनिफॉर्म मिलती हैं.

शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा,   martyr Colonel Ashutosh Sharma
शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा

By

Published : May 4, 2020, 9:55 AM IST

Updated : May 5, 2020, 1:36 PM IST

जयपुर.जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जयपुर के कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह सोमवार को जयपुर लाई जाएगी. कर्नल आशुतोष शर्मा की शहादत से उनका परिवार गमगीन जरूर है. लेकिन उन्हें गर्व है कि उनके परिवार का सदस्य देश के लिए शहीद हुआ.

कर्नल आशुतोष के बड़े भाई पीयूष शर्मा कहते हैं कि धन्य है वे जिन्हें मिलती है यूनिफॉर्म और महा धन्य है वो लोग जो देश के लिए हो जाते हैं शहीद. उन्होंने कहना है कि उनका भाई अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उसकी शहादत पर पूरे देश को गर्व है.

पढ़ें-करौली के शहीद जवान नायक जोगेंद्र सिंह सोलंकी का पार्थिव देह पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट

पीयूष शर्मा के अनुसार वे खुद आर्मी में जाना चाहते थे. लेकिन किन्हीं कारणों से आर्मी ज्वाइन नहीं कर पाए. वहीं, उनके भाई को आर्मी ज्वाइन करा कर उन्होंने अपना सपना पूरा किया. पीयूष कहते हैं कि वह अपने भाई कर्नल आशुतोष में ही खुद को आर्मी मैन के रूप में देखा करते थे, वो बताते हैं कि आशुतोष जब भी घर आते थे या उनसे मुलाकात होती थी तो वह हमेशा आर्मी और सैनिकों के जज्बे के बारे में ही बात करते रहते थे.

जयपुर लाया जाएगा शहीद का पार्थिव देह

जिसे सुनकर मेरा बेटा भी आर्मी में जाने की तैयारी करने की बात कहने लगा है. पीयूष कहते हैं जिस में भी देश की सेवा करने का जज्बा हो और उसे मौका मिले, तो आर्मी जरूर ज्वाइन करना चाहिए. वहीं, शहीद की पत्नी पल्लवी और बेटी तमन्ना अंतिम बार फरवरी में कर्नल आशुतोष से मिले थे. 1 मई को पत्नी और शहीद की माता ने कर्नल आशुतोष शर्मा से फोन पर आखिरी बार बात की थी.

पढ़ें-शहीद जोगेंद्र सिंह को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

अब वे शहीद की फोटो अपने पास रख कर बस उन्हें याद करती हैं. पल्लवी भी इस बात पर गर्व महसूस करती हैं कि उनके पति ने अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. बता दें कि यह परिवार मूल रुप से बुलंदशहर का रहने वाला है. लेकिन पिछले 16 वर्षों से जयपुर में ही निवास कर रहा है. जिसमें कर्नल आशुतोष शर्मा का परिवार वैशाली नगर रंगोली गार्डन एरिया में रहता हैं, तो वहीं बड़े भाई पीयूष शर्मा का परिवार जयसिंह पुरा में रहता हैं.

Last Updated : May 5, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details