राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थानः जुलाई में कॉलेज-यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं...नए सत्र ऑनलाइन क्लासेज के हवाले, छुट्टियां भी होंगी कम - Rajasthan News

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ा है. ऐसे में समय पर कोर्स पूरा करवाने के लिए दीवाली और अन्य त्योहारों की छुट्टियां कम की जाएंगी. इसी के साथ मंत्री ने बताया की प्रदेश के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की शेष परीक्षाओं को जुलाई में पूरी करवाने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद यूजी और पीजी प्रवेश परीक्षाएं करवाने का काम किया जाएगा.

राजस्थान समाचार, Rajasthan News, जुलाई में कॉलेज यूनिर्वसिटी की परीक्षा, College university exams in July
जुलाई में कॉलेज-यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं

By

Published : Jun 10, 2020, 8:57 AM IST

जयपुर. कोरोना के चलते उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा पर लॉकडाउन का असर हुआ है. लॉकडाउन में कॉलेजों में क्लासेज के साथ-साथ परीक्षाओं को भी स्थगित करना पड़ा है. अब लॉकडाउन के बाद विद्यार्थियों की शिक्षा दोबारा शुरू करवाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कवायद शुरू हो चुकी है.

जुलाई में कॉलेज-यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं

बताया जा रहा है कि उच्च शिक्षा विभाग ने पहले अंतिम वर्ष की कक्षाओं की परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए हैं और फिर आगामी सत्र में शिक्षण व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी की जा रही है. उच्च शिक्षा विभाग अगले सत्र में पढ़ाई के दिनों को बढ़ाने के लिए छुट्टियां कम कर रहा है. ये चर्चा उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा विभागीय बैठक में की गयी.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ा है. ऐसे में समय पर कोर्स पूरा करवाने के लिए दीवाली और अन्य त्योहारों की छुट्टियां कम की जाएंगी. इसी के साथ मंत्री ने बताया की प्रदेश के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की शेष परीक्षाओं को जुलाई में पूरी करवाने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद यूजी और पीजी प्रवेश परीक्षाएं करवाने का काम किया जाएगा.

मंत्री भांटी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिग को देखते हुए परीक्षा केंद्र बढ़ाने और परीक्षा पूर्व सेनेटाइज करने के निर्देश दिए हैं. परीक्षाओं के बाद विश्वविद्यालय और कॉलेजों के शिक्षकों को लगकर जल्द से जल्द मूल्यांकन कर परिणाम जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ मीटिंग में 16 जून से कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने के निर्देश दिए हैं. जिसमें शिक्षक, विद्यार्थियों को आगामी कक्षाओं की शैक्षणिक समाग्री ऑनलाइन उपलब्ध करवाएंगे, साथ ही आगामी सत्र में ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं.

ऐसे में साफ जाहिर हो रहा है कि लॉकडाउन के बाद विद्यार्थियों की शिक्षा दोबारा शुरू करवाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने कमर कसी है और अब जल्द से जल्द परीक्षाएं संपन्न कराकर, आगामी सत्र को ऑनलाइन एजुकेशन के हवाले करने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details