राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः कॉलेज छात्राओं ने दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ निकाली रैली, कड़ा कानून बनाने की मांग - jaipur news

देश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना से आक्रोशित आकाशदीप बीएड कॉलेज की छात्राओं और टीचर्स ने रैली निकाली. वहीं छात्राओं और महिलाओं का कहना है कि लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी, तभी बदलाव होगा. साथ ही छात्राओं ने कड़ा कानून बनाने की मांग की है.

दुष्कर्म की घटना,जयपुर न्यूज, jaipur news, rape incidents
जयपुर में कॅालेज छात्राओं ने निकाली रैली

By

Published : Dec 3, 2019, 8:13 PM IST

जयपुर. राजधानी के आकाशदीप बीएड कॉलेज की स्टूडेंट्स और टीचर्स ने पोस्टर्स बनाकर मंगलवार को एक रैली निकाली. टीचर्स और छात्रओं ने कहा कि आज देश में ऐसा माहौल बन चुका है कि हम अपने घर से एक-दो किलोमीटर की दूरी पर भी सुरक्षित नहीं है. छोटी-छोटी बच्चियों को टारगेट किया जा रहा है. छात्राओं और टीचर्स ने मांग की है कि देश में ऐसा कोई कानून लाना चाहिए. जिससे दुष्कर्म के अपराधी को तुरंत सजा मिले.

जयपुर में कॉलेज छात्राओं ने निकाली रैली

हैदराबाद से टोंक की दुष्कर्म की घटनाएं सुर्खियों में है. देशभर में इसको लेकर लोगों में आक्रोश है. कैंडल मार्च से लेकर धरने प्रदर्शन किए जा रहे है. इसी मद्देनजर कॅालेज छात्राओं ने राजधानी में रैली निकाली. कॅालेज टीचर्स का कहना है कि इन मामलों के बाद महिलाएं इतनी डरी सहमी हुई हैं कि वे अंधेरा होने से पहले ही घरों में कैद हो जाती हैं. जिससे वो किसी दरिंदगी का शिकार ना हो. वहीं कॅालेज में पढ़नेवाली महिलाओं और छात्राओं का कहना है कि लोगों को अपनी मानसिकता में बदलाव लाना होगा. क्योंकि जब तक खुद में जागरूकता नहीं होगी, तब तक कानून भी कुछ नहीं कर पाएगा. इस तरह की घटनाएं बढ़ती जाएगी.

यह भी पढे़ं. विश्व दिव्यांग दिवस: दिव्यांग खिलाड़ियों ने जीते कई नेशनल मेडल...लेकिन सरकार ने नहीं दी स्कॉलरशिप

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. श्वेता गुप्ता ने बताया कि समाज मे असमानता के चलते आज महिलाओं को इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है. समाज में महिलाओं और पुरुषों के बीच में समानता का व्यवहार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है. शिक्षा के अभाव में ही इस तरह की हैवानियत सामने आ रही है.

वहीं छात्रा विनीता त्रिवेदी ने कहा कि सरकार को कड़ा कानून लाना चाहिए. महिलाएं घर से कुछ किलोमीटर पर भी सुरक्षित नहीं है. हाल ही में हुई घटनाओं पर सरकार को जल्द से जल्द फांसी देनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details