जयपुर. राजधानी के आकाशदीप बीएड कॉलेज की स्टूडेंट्स और टीचर्स ने पोस्टर्स बनाकर मंगलवार को एक रैली निकाली. टीचर्स और छात्रओं ने कहा कि आज देश में ऐसा माहौल बन चुका है कि हम अपने घर से एक-दो किलोमीटर की दूरी पर भी सुरक्षित नहीं है. छोटी-छोटी बच्चियों को टारगेट किया जा रहा है. छात्राओं और टीचर्स ने मांग की है कि देश में ऐसा कोई कानून लाना चाहिए. जिससे दुष्कर्म के अपराधी को तुरंत सजा मिले.
हैदराबाद से टोंक की दुष्कर्म की घटनाएं सुर्खियों में है. देशभर में इसको लेकर लोगों में आक्रोश है. कैंडल मार्च से लेकर धरने प्रदर्शन किए जा रहे है. इसी मद्देनजर कॅालेज छात्राओं ने राजधानी में रैली निकाली. कॅालेज टीचर्स का कहना है कि इन मामलों के बाद महिलाएं इतनी डरी सहमी हुई हैं कि वे अंधेरा होने से पहले ही घरों में कैद हो जाती हैं. जिससे वो किसी दरिंदगी का शिकार ना हो. वहीं कॅालेज में पढ़नेवाली महिलाओं और छात्राओं का कहना है कि लोगों को अपनी मानसिकता में बदलाव लाना होगा. क्योंकि जब तक खुद में जागरूकता नहीं होगी, तब तक कानून भी कुछ नहीं कर पाएगा. इस तरह की घटनाएं बढ़ती जाएगी.