जयपुर.राजधानी के पहले सरकारी महाविद्यालय के छात्र नए भवन और मूक बधिर छात्रों के लिए अलग भवन की मांग को लेकर सोमवार को भूख हड़ताल पर (College student hunger strike in Jaipur) बैठे. राजधानी के गांधी सर्किल स्थित राजकीय महाविद्यालय के सामने 5 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें मूक बधिर छात्र भी शामिल रहे. इस दौरान छात्र कैंपस के मेन गेट बंद कर धरने पर बैठ गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को हटाने का प्रयास किया. इस पर पुलिसकर्मियों और विद्यार्थियों में काफी बहस भी हुई.
2013 में जयपुर में पहला सरकारी कॉलेज गांधीनगर स्थित पोद्दार स्कूल में शुरू हुआ. लेकिन 9 साल बीत जाने के बाद भी कॉलेज का भवन बनकर तैयार नहीं हो पाया है. ऐसे में सोमवार को कॉलेज भवन के निर्माण कार्य को गति देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्रों ने कैंपस का मुख्य द्वार बंद करते हुए प्रदर्शन किया. वहीं इसी परिसर में बीते 8 साल से सरकारी मूकबधिर कॉलेज भी संचालित है. इन छात्रों को नया भवन देने के बजाए त्रिमूर्ति सर्किल स्थित मूक बधिर स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है. जिसके विरोध में ये छात्र भी प्रदर्शन में शामिल हुए.