जयपुर. कोरोना संकट के दौर में जहां शिक्षण संस्थान और कोचिंग बंद हैं और इस वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा खासे परेशान हो रहे हैं. इन युवाओं के लिए मददगार बनकर सामने आया है कॉलेज शिक्षा विभाग. विभाग ने बेहतरीन पहल करते हुए अपना यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) शुरू किया है जिस पर 'ज्ञान सुधा- सक्सेस साथी' नाम से कार्यक्रम शुरू किया गया है.
यहां युवाओं को निशुल्क मार्गदर्शन, विषय ज्ञान, साक्षात्कार की तैयारी, व्यक्तित्व विकास, भाषा कौशल दक्षता, संप्रेषण अभिव्यक्ति और परीक्षा मंथन जैसे विषयों में मदद मुहैया करवाई जा रही है. कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक ने बताया कि कोरोना संकट के दौर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं (Students of Competitive Exam) में जिस तरह से निराशा और असमंजस की स्थिति पैदा हुई है.
उससे उन्हें उबरने में यह मुहिम काफी मददगार साबित होगी. इसके तहत युवाओं को मार्गदर्शन मुहैया करवाने में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों, शिक्षाविदों और प्रदेश के बाहर स्थित उच्च शिक्षण संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है. इसके तहत हर बुधवार और शनिवार को 40-40 मिनट के दो ऑनलाइन सत्र आयोजित किए जाते हैं.