जयपुर: राजधानी की गलता गेट थाना पुलिस ने मकान का पट्टा बनाने के नाम पर 4.80 लाख रुपए की ठगी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया ठग जयपुर कलेक्ट्रेट में एलडीसी (LDC) पद पर कार्यरत है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1.80 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. उसे 1 दिन की रिमांड पर लिया गया है.
बिजली संकट जारी: कोयले की कमी से 2500 मेगावाट बिजली उत्पादन बाधित, आज ऊर्जा मंत्री और सचिव जाएंगे दिल्ली
पुलिस आरोपी से ठगी के अन्य प्रकरणों के बारे में भी पूछताछ करेगी. इस संबंध में गलता गेट थाने में ओमप्रकाश सेन ने नामजद शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें इस बात का जिक्र था कि जयपुर कलेक्ट्रेट में एलडीसी (LDC) पद पर कार्यरत गोविंद शर्मा ने अफसरों से पहचान बताकर मकान का पट्टा बनाने का झांसा दिया था.
ठगे 4.80 लाख!
आरोप है कि शर्मा ने मकान का पट्टा बनाने के नाम पर पीड़ित से 4.80 लाख रुपए ठग लिए. इसके बाद न तो मकान का पट्टा बनवा कर दिया न ही ली गई राशि वापस की. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की और ठगी करने वाले एलडीसी गोविंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
हुए कई खुलासे
पुलिस ने आरोपी के पास से 1.80 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. ठगी गई शेष राशि के बारे में आरोपी से पूछताछ जारी है. प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वो अपनी हैसियत का बखान कर पहले भी रुपए ऐंठ चुका है. खुद को कलेक्ट्रेट में एलडीसी के पद पर कार्यरत बता कर लोगों को नगर निगम से मकान का पट्टा बनाने का झांसा देता रहा है.
आरोपी लोगों पर अपने रसूख की धौंस जमाता रहा है. अपनी ऊंची पहुंच के नाम पर झांसा देना उसकी आदत में शुमार है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है जिसमें ठगी के अन्य प्रकरणों का भी राज फाश हो सकता है.