जयपुर. प्रदेश में 18 जनवरी से सभी निजी और सरकारी स्कूल खुल चुके हैं. फिलहाल कक्षा 9 से लेकर 12 तक की कक्षाओं को खोला गया है. स्कूलों में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी स्कूलों में जाकर कोरोना गाइड लाइन की पालना का निरीक्षण भी कर रहे हैं. जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने शनिवार को महात्मा गांधी स्कूल मानसरोवर और गांधीनगर विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों की क्लास भी ली और बच्चों को कहा कि यदि मेहनत से पढ़ाई करोगे तो आप भी कलेक्टर बन सकते हो.
इसके साथ ही कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा शनिवार को राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल कावेरी पथ मानसरोवर का भी निरीक्षण करने पहुंचे. वे यहां सीधे ही कक्षा में प्रवेश कर गए और छात्रों और शिक्षकों से मिले. इसके बाद उन्होंने बच्चों की क्लास ली और अंग्रेजी पढ़ाई. वहीं उन्होंने बच्चों को अंग्रेजी के शब्दों और वाक्यों को बच्चों को समझाया. इस दौरान बच्चों ने कलेक्टर से पूछा कि आप कलेक्टर कैसे बने और कलेक्टर बनने के लिए हम कैसे पढाई करें. इस पर कलेक्टर ने बच्चों को जवाब दिया देते हुए कहा कि कलेक्टर बनना आसान नहीं है इसमें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, यदि मेहनत से पढ़ाई करोगे तो आप भी कलेक्टर जरूर बन सकते हैं.