जयपुर. 21 से 30 जून तक राज्यभर में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत सभी उपखण्ड और ब्लाॅक्स में प्रचार सामग्री का प्रदर्शन और वितरण शुरू हो गया है. कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर डाॅ.जोगाराम ने अपने दफ्तर के बाहर जागरूकता पोस्टर लगाकर अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि अभियान के अन्तर्गत पूरे जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए जन जागरूकता के कई कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे. यह अभियान गांव-गांव, हर गली मोहल्ले तक पहुंचेगा और यह कोरोना के नियंत्रण में प्रभावी भूमिका निभाएगा.
पढ़ें:प्रदेश में एक बार फिर रिकॉर्ड 393 कोरोना केस, 12 की मौत, आंकड़ा 14930
मंत्री धारीवाल लेंगे जिला स्तरीय बैठक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को कोरोना के खिलाफ जंग में जन जागरूकता अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके बाद नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल सोमवार को साढे 12 बजे विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे. इस बैठक में शांति धारीवाल कोविड-19 के प्रबन्धन और कई जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव सुबोध अग्रवाल, जिला कलेक्टर, विधायक, मुख्य कार्यकारी जिला परिषद भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे. इससे पहले शांति धारीवाल और दूसरे अधिकारी VC के जरिए कोविड-19 जागरूकता अभियान के शुभारम्भ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पढ़ें:झुंझुनू में रविवार को कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में मिले 22 मरीज
इस बैठक में उपखण्ड स्तरीय और ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. बैठक में कोविड-19 के मामलों, उनके इलाज की व्यवस्थाओं, क्वॉरेंटाइन सुविधाओं, अन्य चिकित्सा सुविधाएं जैसे टीकाकरण, टीबी नियंत्रण, मौसमी बीमारी नियंत्रण, मनरेगा, गरीब कल्याण रोजगार योजना, जलापूर्ति, बिजली, टिड्डी नियंत्रण, राज कौशल पोर्टल एवं अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे. सोमवा को शाम 5 बजे एक प्रेस वार्ता भी होगी जिसमें प्रभारी मंत्री जिला कलेक्ट्रेट में उपस्थित पत्रकारों से वीसी के जरिए वार्तालाप करेंगे.