जयपुर. मानसून में देरी को लेकर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने पीएचईडी विभाग से कंटीजेंसी प्लान मांगा है. जिला कलेक्टर ने जिले में पेयजल सप्लाई से जुड़े हुए वंचित क्षेत्रों में आने वाले दिनों की आवश्यकता के अनुरूप कंटीन्जेंसी प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि बीसलपुर इंजीनियरों ने कहा है कि बीसलपुर बांध से 31 अगस्त तक पानी लिया जा सकता है.
बीसलपुर बांध से 31 अगस्त तक मिल सकेगा पानी, कलेक्टर ने मांगा कंटीजेंसी प्लान - आदेश
मानसून में देरी के कारण बीसलपुर बांध में पानी की आवक नहीं हो पाई है. जिसके कारण बीसलपुर बांध से 31 अगस्त तक ही पानी लिया जा सकता है. इसको लेकर जयपुर जिला कलेक्टर ने भूजल और पेयजल विभाग के अधिकारियों से कंटीजेंसी प्लान मांगा है.
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि बीसलपुर इंजीनियरों ने कहा है कि 31 अगस्त तक बीसलपुर बांध से पानी लिया जा सकता है और प्रतिदिन लेने वाले पानी की मात्रा में कोई फर्क नहीं आएगा. कलेक्टर ने भूजल और पेयजल विभाग के अधिकारियों को कहा है कि 31 अगस्त के बाद में किस तरह का कंटीजेंसी प्लान बनाया गया है वह बताया जाए. मानसून देरी से आने पर पेयजल विभाग की क्या कार्य योजना रहेगी.
जिला कलेक्टर ने कहा कि यदि मानसून देरी से आता है और वर्षा सामान्य से कम रहती है तो उस स्थिति में किस तरह की कार्य योजना बनाई गई है. उसको भी जिला प्रशासन को बताया जाए और उस कार्य योजना को क्रियान्वित करने के विचार भी साझा किया जाए. कलेक्टर ने जल शक्ति अभियान के तहत रिचार्ज की दृष्टि से चिन्हित किए गए पुराने ट्यूबवेल की सूची भी उपलब्ध कराने को कहा है. इसके अलावा जलदाय विभाग के कार्यालय में पौधारोपण, भवनों पर बनाए गए रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर की जांच, वाटर लीकेज को रोकने के लिए भी कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.