जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट में 71वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत जिला कलेक्टर जोगाराम ने झंडारोहण से किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करनेवाले 21 लोगों को सम्मानित भी किया.
बता दें, कि जिला कलेक्ट्रेट पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 लोगों को जिला कलेक्टर जोगाराम ने सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले लोगों को जिला कलेक्टर ने प्रमाण पत्र और मोमेंटों भी दिया. जिला कलेक्ट्रेट में हुए गणतंत्र दिवस समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.