जयपुर.जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को कलेक्टर जोगाराम ने सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया और हर विभाग का उपस्थिति रजिस्टर जब्त किया. निरीक्षण के दौरान विभागों में कर्मचारियों की उपस्थिति कम नजर आई. निरीक्षण में 280 कर्मचारी अनुपस्थिति मिले. सभी कर्मचारियों को नोटिस दिए जाएंगे.
जिला कलेक्टर जोगाराम मंगलवार सुबह 9:25 कार्यालय पहुंचे और 10 मिनट अपने केबिन में रुकने के बाद 9:35 बजे निरीक्षण पर निकल गए. वे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हर विभाग में पहुंचे. जोगाराम कलेक्ट्रेट के एक- एक विभाग में गये और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की.
पढ़ें- जयपुरः 11 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान निरीक्षण में कुल 447 कर्मचारियों में से 280 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. यानी कुल 63 फीसदी कर्मचारी मंगलवार को अनुपस्थित रहे. निरीक्षण में जिला कलेक्टर जोगाराम ने 36 विभागों की उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए.
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर जोगाराम को शाखाओं में अधिकतर कर्मचारियों की सीटें खाली मिली. कलेक्टर के औचक निरीक्षण की सूचना मिलने पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सभी कर्मचारी भागते हुए जिला कलेक्टर के दफ्तर के बाहर पहुंचे और दफ्तर के बाहर भी भीड़ जमा हो गई. सभी कर्मचारी रजिस्टर में हस्ताक्षर करने की जुगत में भी रहे, लेकिन सभी रजिस्टर जोगाराम के केबिन में रखे हुए थे.