जयपुर. जिला कलेक्टर जोगाराम ने मंगलवार को पहली बार जयपुर जिला कलेक्टर की ओर से गोद ली गई बेटी अमिता टांक से मुलाकात की. इस दौरान जोगाराम ने अमिता को सुबह पांच बजे उठकर पढ़ने और आगे बढ़ने के टिप्स दिए. जिला कलेक्टर ने अमिता को अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने को कहा.
बता दें कि जिला कलेक्टर ने पद संभालने के बाद पहली बार गोद ली हुई बेटी अमिता टांक से मुलाकात की. जोगाराम ने अमिता से पढ़ाई और उसके बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने अमिता से पूछा कि परीक्षा कब से है?, आठवीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कैसी चल रही है?, कैसे पढ़ती हो? भविष्य में क्या बनना चाहती हो ? आदि विषय पर खुलकर बात की.
इस दौरान जोगाराम ने अमिता को सुबह जल्दी 5 बजे उठकर पढ़ाई करने को कहा, ताकि ज्यादा चीजें अच्छी तरह से याद रहे. डॉ जोगाराम ने अमिता से हॉस्टल और स्कूल से संबंधित समस्याओं के बारे में भी पूछा. इस पर अमिता ने हॉस्टल में गर्म पानी और रजाई की जरूरत बताई. इस पर डॉ जोगाराम ने संबंधित अधिकारियों को बात करने को कहा.