राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: SDM और ADM संभालेंगे नालों की सफाई का जिम्मा, कलेक्टर ने दिए निर्देश - ADM is responsible for cleaning drains

जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने मानसून से पहले शहर के नालों की सफाई का जिम्मा एसडीएम और एडीएम को सौंपा है. सभी अधिकारियों को प्रतिदिन कलेक्टर को अपनी रिपोर्ट भी सौंपनी होगी. नगर निगम के उदासीन रवैये को देखते हुए कलेक्टर ने यह फैसला लिया है.

SDM को नालों की सफाई का जिम्मा,  ADM को नालों की सफाई का जिम्मा , jaipur news , rajasthan news,  Cleaning of drains in Jaipur,  Cleaning of drains
SDM और ADM संभालेंगे नालों की सफाई का जिम्मा

By

Published : Jun 22, 2020, 6:58 AM IST

जयपुर. प्रदेश में कुछ दिनों बाद मानसून दस्तक देने वाला है. शहर में अभी भी ऐसे नाले है, जिनकी सफाई नहीं हुई है. ऐसे में शहर के नालों की सफाई में निगम के ढुलमुल रवैए को देखते हुए कलेक्टर ने एडीएम और एसडीएम को भी जोनवार नालों की सफाई की जिम्मेदारी दी है. सभी अधिकारी प्रतिदिन कलेक्टर को अपनी रिपोर्ट भी सौंपेंगे.

जयपुर के नाले गंदगी से भरे पड़े हैं

कलेक्टर ने पिछली समीक्षा बैठक में निगम को नालों की सफाई का काम जल्दी करने के निर्देश दिए थे. जिला प्रशासन ने 500 से अधिक साफ नालों की जोनवार सूची भी निगम को देने के लिए कहा था लेकिन निर्देश के बाद भी साफ हुए नालों की सूची अभी तक जिला प्रशासन को नहीं सौंपी गई है. अब जिला कलेक्टर ने जयपुर के नालों की सफाई को लेकर एडीएम और एसडीएम को भी जिम्मेदारी दी है.

पढ़ें:जयपुर: विशेष श्रेणी के लोगों और प्रवासियों के लिए गेहूं वितरण की तारीख 26 जून तक बढ़ाई

एडीएम और एसडीएम को नालों की सफाई का जिम्मा देने के बाद भी नालों की सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो पा रही है. जयपुर के शास्त्री नगर, दिल्ली रोड, आगरा रोड पर ऐसे नाले स्थित है जो अभी भी गंदे पड़े है. जिला कलेक्टर ने मानसरोवर जोन की जिम्मेदारी एडीएम शहर दक्षिण, मोती डूंगरी जोन की जिम्मेदारी एडीएम शहर पूर्व, हवा महल पश्चिम जोन की जिम्मेदारी एडीएम शहर उत्तर, हवामहल जोन की जिम्मेदारी एटीएम शहर उत्तर, सिविल लाइन जोन की जिम्मेदारी एडीएम तृतीय, विद्याधर नगर जोन की जिम्मेदारी एसडीएम जयपुर प्रथम, सांगानेर जोन की जिम्मेदारी एसडीएम सांगानेर, आमेर जोन की जिम्मेदारी एसडीएम आमेर को सौंपी है.

जयपुर शहर में मानसून से पहले नगर निगम हर बार दावा करता है कि जयपुर शहर के सभी नालों की सफाई कर दी गई है लेकिन हकीकत में ऐसा नही होता है. जयपुर शहर में ऐसे कई नाले है जो गंदगी से अटे पड़े हैं. मानसून से पहले इन्हीं नालों की सफाई के लिए जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details